नई दिल्ली । बहुराष्ट्रीय कंपनी दैटसन अपनी छोटी कार रेडी-गो को जल्द पेश करने जा रही है। नई दैटसन रेडी-गो की टक्कर मारुति ऑल्टो और रेनॉ क्विड जैसी एंट्री लेवल कारों से होगी। कंपनी ने दैटसन रेडी-गो फेसलिफ्ट की टीजर तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों से साफ हुआ है कि कार के लुक में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। कंपनी दैटसन ने कहा है कि नई रेडी-गो बोल्ड और स्पोर्टी लुक में आएगी। टीजर तस्वीरों से साफ हुआ है कि कार का फ्रंट लुक बिल्कुल नया होगा। अपडेटेड रेडी-गो की ग्रिल मौजूदा मॉडल से बड़ी है, जिससे इसका फ्रंट लुक बोल्ड लग रहा है। ग्रिल के दोनों तरफ एल-शेप में लंबी एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं। दैटसन ने कार के फीचर्स, इंजन और वेरियंट के डीटेल शेयर नहीं किए हैं। उम्मीद है कि इंजन और फीचर लिस्ट मौजूदा मॉडल की तरह ही होंगे। हालांकि, अपडेटेड कार में कुछ नए फीचर भी शामिल किए जा सकते हैं। दैटसन रेडी-गो दो इंजन ऑप्शन- 800सीसी पेट्रोल और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन में आती है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। 1.0-लीटर इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है। अभी दैटसन रेडी-गो 5 वेरियंट में उपलब्ध है। इनकी कीमत 2.80 लाख से 4.37 लाख रुपये के बीच है। ये कीमत एक्स शोरूम दिल्ली की हैं। नए मॉडल की कीमत इससे कुछ ज्यादा रखी जा सकती है।रेडी-गो फेसलिफ्ट का फ्रंट बंपर और हेडलैम्प क्लस्टर भी नया है। नई रेडी-गो की दूसरी टीजर तस्वीर में कार की प्रोफाइल दिख रही है। अपडेटेड कार की टेललाइट्स नई हैं। पीछे की तरफ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर दिया गया है, जो इसकी डिजाइन में स्पोर्टीनेस जोड़ता है। साइड में फ्रेंडर्स पर 'दैटसन' की बैजिंग दी गई है।