नई दिल्ली । भारतीय बाजारों में अब रिटेल दुकानों पर कब्जे की लड़ाई छिड़ने वाली हैं। रिलायंस जियो ने इन दुकानदारों तक पहुंच के लिए जियो मार्ट शुरू किया है, तो अब लॉकडाउन के बीच ही एमेजॉन' इंडिया ने 'लोकल शॉप्स ऑन एमेजॉन' प्रोग्राम लॉन्च कर दिया है। एमेजॉन इंडिया ने स्थानीय दुकानदारों और रिटेलरों के लिये रविवार को 'लोकल शॉप्स ऑन अमेजन' प्रोग्राम लॉन्च किया। एमेजॉन इंडिया में सेल्स सर्विस के वाइस प्रेसिडेंट गोपाल पिल्लई ने इस प्रोग्राम की घोषणा करते हुए कहा कि 'लोकल शॉप्स ऑन अमेजन' के जरिये देश के प्रत्येक विक्रेता को भारत और विश्व के ग्राहकों तक पहुंचाने के हमारा प्रयास है।'
हाल ही में फेसबुक ने रिलायंस में बड़ा निवेश करने का ऐलान किया है। फेसबुक और रिलायंस के बीच हुई इस डील के तहत व्हाटसएप और रिलायंस जियो के बीच भी कमर्शियल एग्रीमेंट साइन किया गया है। ये दरअसल ऑनलाइन वेंचर जियो मार्ट के लिए है। रिपोर्ट के मुताबिक जियो मार्ट को अब ट्रायल बेसिस पर लॉन्च किया जा रहा है। ये रिलायंस रीटेल का ई-कॉमर्स वेंचर होगा और शुरुआत में इसे मुंबई में शुरू किया जा रहा है। जियो मार्ट वॉट्सऐप बेस्ड ऑनलाइन पोर्टल है तो रिलायंस को वॉट्सऐप के यूजर बेस का भी फायदा मिलेगा गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही खुदरा दुकानदारों के संगठन कन्फडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) ने दुकानदारों के अपने पोर्टल 'ई-लाला' को लॉन्च करने की घोषणा की थी। इस संगठन से करीब 7 करोड़ दुकानदार और 40,000 ट्रेड एसोसिएशन जुड़े हैं। संगठन का कहना है कि लॉकडाउन के बीच ग्राहकों को उनके पास के स्टोर से घर तक सामान पहुंचाया जा सके, इसके लिए यह प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है।
एमेजॉन का कहना है कि उसका प्रोग्राम स्थानीय दुकानों और रिटेलरों का सशक्तीकरण करता है ताकि वे मौजूदा संसाधनों और संपदाओं का उपयोग करते हुये बड़े ग्राहक आधार का लाभ ले सकें। इसके लिये कंपनी एक खास 'डिलीवरी ऐप' तैयार किया है। कंपनी पिछले छह माह से इस प्रोग्राम के द्वारा करीब 5000 से अधिक लोकल दुकानों और ऑनलाइन रिटेलरों के साथ बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, पुणे, जयपुर, अहमदाबाद, कोयंबटूर, सूरत, इंदौर, लखनऊ, सहारनपुर, फरीदाबाद, कोटा और वाराणसी आदि शहरों में एक पायलट प्रोजेक्ट चला रही थी। देश में पहले से ही एमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी विदेशी कंपनियों के स्वामित्व वाले पोर्टल से ग्रॉसरी और अन्य सामान की ऑनलाइन डिलिवरी होती है।