नई दिल्ली । महिंद्रा अपनी गाड़ियों को नए एमिशन नॉर्म्स बीएस 6 के अनुरूप अपग्रेड कर रहा है। हाल में कंपनी ने बीएस6 केयूवी 100 एनएक्सटी, बीएस6 बेलोरो, बीएस6 स्कोपियों और बीएस6 एक्सयूवी 500 पेश की हैं। अब कंपनी अपनी फ्लैगशिप एसयूवी अल्टूरस जी4 का बीएस6 मॉडल लाने जा रही है। महिंद्रा अल्टूरस जी4 बीएस6 जल्द लांच होगी। कंपनी ने ऑफिशल वेबसाइट पर 'कमिंग सून' टैगलाइट के साथ टीजर जारी कर इसकी जानकारी दी है। महिंद्रा अल्टूरस जी4 में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 181पीएस का पावर और 420एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है, जो मर्सेडीज-बेंज से लिया गया है। बीएस6 मॉडल में भी यही इंजन मिलने की उम्मीद है। बीएस6 अल्टूरस जी4 एसयूवी में अपग्रेडेड इंजन के अलावा नए स्टाइल के ड्यूल-टोन अलॉय वील्ज मिलने की उम्मीद है। नए मॉडल की डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। हालांकि, फ्रेश लुक देने के लिए अपडेटेड मॉडल में बड़ी ग्रिल और रिवाइज्ड बंपर जैसे हल्के चेंज किए जा सकते हैं।
अपडेटेड महिंद्रा अल्टूरस जी4 के इंटीरियर में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। एसयूवी में बीएस4 मॉडल की तरह एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक अजस्टेबल ड्राइवर सीट, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, कलर एमआईडी, वेंटिलेटेड सीट्स और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलेगा। बीएस6 कम्प्लायंट अल्टूरस जी4 की कीमत 28-31 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। मार्केट में इसकी टक्कर टोयोटा फॉर्च्यूनर और फॉर्ड एंडेवर जैसी एसयूवी से होगी।