न्यूयार्क। पिछले काफी समय से दबाव में रहे अमेरिकी बाजारों में तेजी आई है। बाजार में करीब सात फीसदी का उछाल देखा गया है। कोरोना महामारी के बीच ही बाजार में यह तेजी इसके नये मामलों में कमी आने और दुनिया भर के देशों के राहत पैकेज की घोषणा से आई है।
इससे पहले डाओ 1600 अंक से ज्यादा ऊपर आकर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एसएंडपी और नेसडेक भी ऊपर आये हैं। वहीं एशियाई बाजारों में भी बढ़त दर्ज की गयी है। एसजीएक्स निफ्टी में 115 अंकों की तेजी आई है। वहीं, निक्केई करीब 1.25 फीसदी की तेजी के साथ 18,810 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में भी 1.6 फीसदी की बढ़त आई है। ताइवान का बाजार 1.4 फीसदी की बढ़त के साथ 9,952.97 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि हैंगसेंग 0.61 फीसदी की मजबूती के साथ 23,892.87 के स्तर पर नजर आ रहा है। कोस्पी में 0.91 फीसदी की मजबूती दिख रही है। शंघाई कम्पोजिट भी 1.64 फीसदी की बढ़त के साथ 2,809.23 के स्तर पर दिख रहा है। कोरोना से निपटने के लिए जापान में बड़े राहत पैकेज की घोषणा की गयी है। जापान ने एक लाख करोड़ डॉलर के राहत पैकेज की घोषणा की है। इससे भी बाजार में उछाल आया है।