मुंबई । बैंक, आईटी और ऑटो शेयरों में आई तेजी के साथ ही दुनिया भर के बाजारों से मिले अच्छे संकेतों से मंगलवार को मुम्बई शेयर बाजार की तेज शुरुआत हुई। इस दौरान बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान ही 1,300 अंकों से अधिक का उछाल आया। वहीं सोमवार को महावीर जयंती के कारण बाजार बंद था। इस प्रकार पहले कारोबारी दिन वैश्विक शेयर बाजारों से सकारात्मक रुख के कारण घरेलू इक्विटी बाजारों में भी तेजी देखने को मिली। बैंक, आईटी और ऑटो शेयरों को सबसे ज्यादा लाभ हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स बढ़त के साथ ही 28,963.25 अंकों तक पहुंच गया हालांकि इसके बाद बाजार में कुछ गिरावट आई। कोरोबार के दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 1,127.57 अंक करीब 4.09 फीसदी बढ़कर 28,718.52 पर कारोबार कर रहा था।
वहीं इसी प्रकार एनएसई निफ्टी 347.95 अंक या 4.30 फीसदी उछलकर 8,431.75 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक के शेयर सबसे अधिक 15 फीसदी ऊपर आये। इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और इंफोसिस के शेयर शामिल थे हालांकि बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। इससे पहले पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को सेंसेक्स गिरावट के साथ 27,590.95 पर जबकि निफ्टी 88383.80 पर बंद हुआ था।