मुंबई। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मंगलवार को भारतीय रुपया मजबूत हुआ है। रुपये में ये तेजी घरेलू शेयर बाजारों में बढ़त के कारण आई है। शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 26 पैसे की तेजी के साथ 75.87 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में बढ़त के चलते स्थानीय मुद्रा को समर्थन मिला, जबकि विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार हो रही बिकवाली के कारण बाजार पर दबाव पड़ा है।
दूसरी ओर अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 75.92 पर खुला और फिर तेजी के साथ ही 75.87 पर पहुंच गया। इस तरह रुपये ने पिछले बंद भाव के मुकाबले 26 पैसे की बढ़त दर्ज की है जबकि पिछले कारोबारी सत्र में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76.13 पर बंद हुआ था।