मुंबई । कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में इमरजेंसी जैसे हालात बन गए हैं। भारत में 21 दिन के लॉकडाउन की वजह से लोग अपने घरों पर कैद होने के लिए मजबूर हो गए हैं। ऐसे हालात में सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही बहुत कम हो गई है। तेल की मांग कम हो गई है। लिहाजा पिछले 16 मार्च से पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज 14वें दिन तेल के दाम स्थिर हैं। सोमवार 30 मार्च को दिल्ली में पिछले 14 दिन से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। पेट्रोल की कीमत 69.59 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 62.29 रुपए प्रति लीटर है। इसी तरह मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में स्थिरता है। पेट्रोल की कीमत 75.30 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 65.21 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोल के दाम 72.29 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 64.62 रुपए प्रति लीटर हैं। चेन्नई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। पेट्रोल की कीमत 72.28 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 65.71 रुपए प्रति लीटर है।