नई दिल्ली। भारतीय वाहन निर्माता कंपनी 'महिंद्रा एंड महिंद्रा' अब सस्ता वेंटीलेटर बनाने जा रही है, जिसकी मात्र 7,500 रुपये होगी। मालूम हो कि अभी एक वेंटीलेटर का मूल्य करीब 10 लाख रुपये होता है। कंपनी बैग वाल्व मास्क वेंटीलेटर (एंबु बैग) के स्वचालित वर्जन का प्रोटोटाइप भी तैयार कर रही है जो तीन दिन में तैयार हो जाएगा। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीट कर कहा कि साथ ही हम आइसीयू वेंटीलेटर के एक स्वदेशी निर्माता के साथ भी काम कर रहे हैं। यह परिष्कृत मशीनें होती हैं जिनकी कीमत पांच से 10 लाख रुपये होती है। यह उपकरण अंतरिम जीवन रक्षक होता है और टीम का अनुमान है कि इसकी कीमत 7,500 रुपये से कम होगी।' रविवार को आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर कहा था कि महिंद्रा ग्रुप तत्काल इस पर काम शुरू कर देगा कि उसकी निर्माण इकाइयों में वेंटीलेटर कैसे बनाए जा सकते हैं। मालूम हो, ब्रिटिश सरकार ने कंपनी को 10 हजार 'कोवेंट' का ऑर्डर दिया है और ये वेंटीलेटर अप्रैल की शुरुआत तक बनकर तैयार हो जाएंगे।डायसन कंपनी के संस्थापक जेम्स डायसन ने बताया कि उनकी कंपनी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के अनुरोध पर सिर्फ 10 दिनों में 'कोवेंट' नाम से नया वेंटीलेटर डिजायन करके उसका निर्माण किया है। नया वेंटीलेटर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजायन किया गया है।