नई दिल्ली । भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी महिन्द्रा ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी 300 के डीजल मॉडल को बीएस6 में अपग्रेड कर दिया है।बीएस6 महिन्द्रा एक्सयूवी 300 की कीमत 8.69 लाख से 12.69 लाख के बीच है। ये कीमत इसके बीएस4 मॉडल के बराबर है। एक्सयूवी300 के बीएस6 डीजल मॉडल में कंपनी ने बीएस4 मॉडल में मिलने वाले डब्ल्यू8 एएमटी वेरियंट को बंद कर दिया है। अब एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन सिर्फ डब्ल्यू 6 और डब्ल्यू 8(ओ) वेरियंट में उपलब्ध है। बीएस6 एक्सयूवी300 डीजल में भी 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड एएमटी गियबॉक्स के ऑप्शन उपलब्ध हैं। बीएस4 वर्जन में यह इंजन 3750आरपीए पर 115बीएचपी का पावर और 1500आरपीएम -2500आरपीएम पर 300एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस6 में अपग्रेड के अलावा एसयूवी में कोई और बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। महिंद्रा ने एक्सयूवी300 के पेट्रोल मॉडल को पिछले साल दिसंबर में ही बीएस6 में अपग्रेड कर दिया था। अब डीजल मॉडल को अपग्रेड करने के साथ ही इस एसयूवी की पूरी रेंज नए एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप हो गई है। फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में महिंद्रा ने इस एसयूवी का ज्यादा पावरफुल मॉडल एक्सयूवी 300 स्पोटर्स पेश किया था। इसमें कंपनी का नया 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 130 एचपी का पावर और 230एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन एसयूवी के मौजूदा पेट्रोल इंजन से 20एचपी ज्यादा पावर और 30एनएम ज्यादा टॉर्क जेनरेट करता है। एक्सयूवी300 स्पोर्ट्ज को अगले कुछ महीनों में बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है। इसके साथ मौजूदा पेट्रोल मॉडल भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा।