नई दिल्ली। देश की मशहूर कार निर्माता कंपनी सुजुकी अपनी मशहूर हैचबैक कार स्विफ्ट स्पोर्ट का नया परिष्कृत मॉडल लेकर आई है। यह टाटा नेक्सॉन से ज्यादा पावरफुल है। नई सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट में 48 वोल्ट माइल्ड हाईब्रिड टेक्नॉलजी के साथ 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। नई कार में पहले के मुकाबले ज्यादा माइलेज मिलेगा। स्विफ्ट स्पोर्ट अंतराष्ट्रीय बैजार में बेची जाती है। नई सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट में दिया गया माइल्ड-हाईब्रिड पेट्रोल इंजन 127एचरी का पावर और 234एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका पावर टाटा नेक्सॉन के पेट्रोल इंजन से भी ज्यादा है। नेक्सॉन में दिया गया 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 118एचपी का पावर जेनरेट करता है। सुजुकी का दावा है कि नई स्विफ्ट स्पोर्ट हाईब्रिड का माइलेज 21.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। यह कार 9.1 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड करीब 210 किलोमीटर प्रति घंटा है।
नई सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट हाईब्रिड भी मौजूदा मॉडल की तरह कंपनी के हल्के हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर आधारित है। कार का वजन (कर्ब वेट) 1,025 किलोग्राम है। नए मॉडल में कंपनी ने अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और एलईडी हेडलाइट जैसे फीचर दिए हैं। सुजुकी ने नई स्विफ्ट स्पोर्ट हाइब्रिड की कीमत की घोषणा अभी नहीं की है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ब्रिटेन में इसकी शुरुआती कीमत 17,999 पाउंड, यानी करीब 15.86 लाख रुपये होने की उम्मीद है। अप्रैल में ब्रिटेन में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। भारत की बात करें, तो हाल में हुए ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी ने स्टैंडर्ड स्विफ्ट का हाइब्रिड वेरियंट प्रदर्शित किया था। हालांकि, स्विफ्ट स्पोर्ट हाईब्रिड के हाल-फिलहाल में भारतीय बाजार में आने की उम्मीद नहीं है।