नई दिल्ली । कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनियों ने बीएस-4 मानक वाले दोपहिया वाहनों को बेचने के लिए धुआंधार डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है। वायरस की वजह से ऑटोमोबाइल शोरूम्स तक पहुंचने वाले ग्राहकों की संख्या में भारी कमी आई है। ऐसे में दोपहिया वाहनों की खरीद पर डिस्काउंट्स की रेंज 11 फीसदी से लेकर 15 फीसदी तक चली गई है। आमतौर पर साल के अंत में और त्योहारों के समय सिर्फ 4 से 8 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाता था। दोपहिया वाहनों की दिग्गज कंपनी हीरो मोटो कॉर्पोरेशन ने अपनी सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर और हीरो डीलक्स पर भी 5000 रुपए तक का डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है।
स्कूटर और प्रीमियम बाइक पर ऑफर क्रमश: 10 हजार रुपए और 12500 रुपए से अधिक है। पुणे स्थित बजाज ऑटो अपनी बीएस-4 मॉडल की कुछ बाइकों पर 5000 रुपए का डिस्काउंट दे रही हैं। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपने ग्राहकों को 23 हजार रुपए तक की बचत ऑफर करने का दावा कर रही है। इसमें 10 हजार रुपए कैश डिस्काउंट के अलावा आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर मिलने वाला कैश बैक और प्राइस बेनिफिट वगैरह भी शामिल हैं। सरकार ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए देशभर में कई जगहों पर धारा 144 लगाई हुई है, ताकि लोगों को एक जगह इकठ्ठा होने से रोका जा सके। डीलरों को डर है कि इससे 1 अप्रैल तक रिटेल सेल के टारगेट को पूरा करने पर बुरा असर पड़ सकता है। ऑटोमोटिव डीलर्स एसोसिएशन फेडरेशन (एफएडीए) के प्रेसिडेंट आशीष काले ने कहा यह एक असामान्य स्थिति है।
फिलहाल काफी अच्छी योजनाएं चल रही हैं, लेकिन ग्राहकों को इसके लिए घर से निकलना पड़ेगा। फिलहाल लोगों की प्राथमिकताएं अलग हैं। लोग अपनी हेल्थ को लेकर सतर्क हैं और अधिक मूल्य की खरीद के बारे में नहीं सोच रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में ग्राहकों के आने में और बाइकों की बिक्री में भारी गिरावट आई है। फेडरेशन ने वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए बीएस-4 वाहनों की बिक्री और रजिस्ट्रेशन के लिए दी गई डेडलाइन को आगे बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दी है। इस पर इस हफ्ते सुनवाई की संभावना हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 31 मार्च, 2020 के बाद बीएस-4 मानक वाले वाहनों की बिक्री और पंजीकरण पर प्रतिबंध लगा दिया है।