नई दिल्ली। शेयर बाजारों में वैश्विक स्तर पर भारी गिरावट के बीच स्थानीय वायदा बाजार में सोना 1.01 प्रतिशत तक चढ़कर 40,765 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वैश्विक सर्राफा बाजार में सुरक्षित निवेश के विकल्प के तौर पर सोने में रुचि बढ़ने के संकेते के बीच स्थानीय बाजार में सटोरियों ने पीली धातु पर दाव बढ़ा रखा था। मल्टी कमाडिटी एक्सचेंज में सोना अप्रैल डिलिवरी 407 रुपए (1.01 प्रतिशत) चढ़ कर 40,765 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। अप्रैल के अनुबंधों में कुल 1,464 लाट के लिए कारोबार हुआ। इसी तहर जून डिलिवरी सोने में 562 रुपए की बढ़त दिखी और भाव 40,965 रुपए बोला गया। विश्लेषकों के अनुसार वैश्विक बाजारों में सोने में तेजी के संकेत पर स्थानीय बाजार में सटोरियों ने इस पर दाव ऊंचा कर दिया था। इससे बाजार चढ़ गया। न्यूयार्क में सोना 0.90 प्रतिशत की तेजी के साथ प्रति औंस 1,501.50 डालर के स्तर पर पहुंच गया था।