मुंबई । कोरोना वायरस के कहर से भारत सहमा हुआ है। राज्य सरकारें और केंद्र सरकार इस महामारी के प्रसार पर लगाम कसने के लिए बड़े कदम उठा रहे हैं। इस बीच देश के कई शहर लॉकडाउन हो चुके हैं। सड़कों पर बहुत कम वाहन दिखाई दे रहे हैं। तेल की खपत लगभग कम हो गई है। इस बीच देश में पेट्रोल डीजल की कीमतें जो एक हफ्ते पहले थी। आज भी उसी कीमत पर देश में पेट्रोल डीजल बिक रहा है। कच्चे तेल के दाम में भारी गिरावट आई है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। जनवरी में अब तक पेट्रोल की कीमत में 6 रुपए तक की गिरावट आ चुकी है। सोमवार 23 मार्च को दिल्ली में पिछले 7 दिन से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। पेट्रोल की कीमत 69.59 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 62.29 रुपए प्रति लीटर है। इसी तरह मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में स्थिरता है। पेट्रोल की कीमत 75.30 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 65.21 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोल के दाम 72.29 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 64.62 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। पेट्रोल की कीमत 72.28 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 65.71 रुपए प्रति लीटर है।