नई दिल्ली । दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी परिवार ने एक अन्य प्रमोटर की कंपनी के कुछ शेयर खरीदकर रिलायंस में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है जिसका असर कंपनी के शेयरों में दिखाई दे रहा है। शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन के शुरुआती घंटों में आरआईएल के शेयरों में करीब 4 फीसदी की तेजी देखी गई। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि तेल से लेकर टेलिकॉम सेक्टर में कारोबार करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज में प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी 47.45 पर बनी हुई है। ग्रुप की कंपनी देवर्षि कमर्शल एलएलपी ने अपनी हिस्सेदारी अंबानी परिवार और अन्य प्रमोटर ग्रुप की दो कंपनियों- तत्वम एंटरप्राइजेज एलएलपी और समरजित एंटरप्राइजेज एलएलपी को बेची है। इस सौदे के बाद देवर्षि कमर्शल एलएलपी की कंपनी में हिस्सेदारी 11.21 फीसदी से घटकर 8.01 फीसदी पर आ गई है। इस डील के बाद आरआईएल में मुकेश अंबानी की हिस्सेदारी 0.11 (72.31 लाख शेयर) प्रतिशत से बढ़कर 0.12 प्रतशित (75 लाख शेयर) हो गई है। इसी तरह कंपनी में उनकी पत्नी नीता अंबानी की हिस्सेदारी 67.96 लाख शेयर से बढ़कर 75 लाख, उनके बेटे आकाश और ईशा की हिस्सेदारी 67.2 लाख शेयर से बढ़कर 75 लाख शेयर हो गई है। तीसरे बेटे अनंत की हिस्सेदारी 2 लाख से बढ़कर 75 लाख शेयर पर पहुंच गई है। यह पहला मौका है जब मुकेश, उनकी पत्नी और बच्चों के पास कंपनी में बराबर-बराबर शेयर होंगे। कंपनी में तत्वम एंटरप्राइजेज की हिस्सेदारी 6.81 फीसदी से बढ़कर 8.01 फीसदी थी। समरजित एंटरप्राइजेज की हिस्सेदारी 200 शेयर से बढ़कर 1.83 प्रतिशत हो जाएगी।