मुंबई । वैश्विक बाजारों से मिले खराब संकेतों की वजह से गुरुवार के कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुले। बीएसई का सेंसेक्स 1096.15 अंक नीचे 27773.36 पर खुला। एनएसई का निफ्टी 5% के करीब गिरकर 8,063.30 पर खुला। खुलते ही सेंसेक्स की गिरावट 1700 के करीब पहुंच गई। सेसेक्स के सभी शेयर लाल निशान पर दिखाई दे रहे हैं। आज भी शेयर बाजार रेकॉर्ड गिरावट की ओर बढ़ता दिख रहा है। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी बिकवाली नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 6.29 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 6.88 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज बिकवाली नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 8.05 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में चौतरफा बिकवाली दिख रही है। बैंक शेयरों में जोरदार बिकवाली के चलते बैंक निफ्टी 8.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 18,880 के आसपास नजर आ रहा है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 6.7 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में करीब 4.86 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 5 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 4.3 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 3.4 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 7.41 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 1800 अंक की कमजोरी के साथ 27,075 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 525 अंक की कमजोरी के साथ 7,945 के आसपास कारोबार कर रहा है।