आगामी 14 मार्च को गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स यानी जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली है. इस बैठक में मोबाइल फोन, जूता-चप्पल और कपड़ा जैसे प्रोडक्ट के सस्ते होने की उम्मीद की जा रही है. दरअसल, लंबे समय से इन प्रोडक्ट्स की जीएसटी दर को घटाए जाने की मांग हो रही है.
अभी क्या है चार्ज
वर्तमान में सेल्यूलर मोबाइल फोन पर 12 प्रतिशत शुल्क है जबकि इसके कुछ कच्चे माल पर जीएसटी 18 प्रतिशत है. जूते चप्पल के मामले में काउंसिल ने 1,000 रुपये मूल्य के उत्पाद पर पिछले साल जून में कटौती की थी और यह 5 प्रतिशत पर आ गया था. वहीं इससे अधिक मूल्य के जूते-चप्पल पर जीएसटी 18 प्रतिशत है. हालांकि इस क्षेत्र में उपयोग होने वाले कच्चे माल पर जीएसटी दर 5 से 18 प्रतिशत है. वहीं टेक्सटाइल क्षेत्र पर जीएसटी 5,12 और 18 प्रतिशत है. इससे निर्यातकों द्वारा रिफंड के दावे और उसे जारी करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है.
जीएसटी नेटवर्क पोर्टल पर चर्चा संभव
इसके साथ ही काउंसिल की बैठक में नये रिटर्न फाइल करने की व्यवस्था और ई-इनवॉयस के क्रियान्वयन को टाले जाने की संभावना है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अधिकारियों ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में परिषद की बैठक में जीएसटी नेटवर्क पोर्टल पर परिचालन संबंधी खामियों पर चर्चा होने की उम्मीद है.