नई दिल्ली। शेयर बाजार में भले ही हाहाकार मचा हो, लेकिन पेट्रोल और डीजल के मोर्चे पर अच्छी खबर मिल रही है। गुरुवार 12 मार्च को देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटी हैं। दिल्ली में पेट्रोल 15 पैसे सस्ता होकर 70.14 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। वहीं कोलकाता में भी 15 पैसे की कमी के साथ यह 72.83 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। चेन्नै में पेट्रोल का भाव 72.86 रुपए जबकि मुंबई में यह 75.84 रुपए है। यानी चेन्नै में 16 पैसे जबकि मुंबई में पेट्रोल 15 पैसे सस्ता हुआ है। इन महानगरों में डीजल के भाव भी गिरे हैं। मुंबई और चेन्नै में 13-13 पैसे की कमी से डीजल क्रमशः 65.84 रुपए, 66.35 रुपए की दर से मिल रहा है जबकि दिल्ली और कोलकाता में डीजल 12 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है और यहां क्रमशः 66.35 रुपए और 65.22 रुपए की दर से बिक रहा है। लखनऊ में पेट्रोल 72.36 रुपए जबकि डीजल 63.39 रुपए, पटना में पेट्रोल 74.79 रुपए जबकि डीजल 67.43 रुपए, भोपाल में पेट्रोल 78.16 रुपए जबकि डीजल 68.93 रुपए, जयपुर में पेट्रोल 73.91 रुपए जबकि डीजल में 67.76 रुपए और रांची में पेट्रोल 69.15 रुपए जबकि डीजल 64.19 रुपए प्रति लीटर के भाव से बिक रहे हैं।