मुंबई । वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से बुधवार के कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंकों से अधिक की तेजी देखी गई और इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 308 अंक चढ़ने के बाद बढ़त की रफ्तार कायम नहीं रख सका। हालांकि मिड और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.21 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि तेल-गैस शेयरों में आज कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.27 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में फार्मा, आईटी, मेटल, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है। जबकि बैंक शेयरों से बाजार को सहारा मिल रहा है। बैंक निफ्टी 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 26,615.05 के स्तर पर दिख रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 200 अंक की मजबूती के साथ 35,830 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 115 अंक की कमजोरी के साथ 10,335 के आसपास कारोबार कर रहा है।