मुंबई । यस बैंक के खाता धारकों को जल्द ही आरबीआई से राहत मिल सकती है। 50,000 रुपए निकालने की लिमिट में बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद जताई जा रही है। दरअसल आरबीआई ने यस बैंक से 3 अप्रैल तक 50 हजार रुपए निकालने की लिमिट तय की है। जानकारी के मुताबिक डेलडालइन के 11 दिन पहले यानी 23 मार्च के बाद पैसे निकालने की लिमिट में बढ़ोतरी हो सकती है। यस बैंक का नियंत्रण स्टेट बैंक के हाथ में आने के साथ ही यस बैंक से जुड़ी लिक्विडिटी और वॉयबिलिटी की चिंता कम हो गई है। ऐसी स्थिति में पैसे की निकासी पर नियंत्रण से नकारात्मक असर पड़ सकता है। लिहाजा पैसे निकालने की लिमिट को 3 अप्रैल के पहले ही आरबीआई समाप्त कर सकता है। आरबीआई ने 5 मार्च को यस बैंक के सभी तरह के अकाउंट से केवल 50,000 रुपए निकालने की लिमिट लगाई थी और बैंक को मॉरिटोरियम पर रखा था। देश की वित्तीय व्यवस्था को संभालने और यस बैंक को डूबने से बचाने के लिए आरबीआई ने एसबीआई को 49 फीसदी शेयर खरीदने को कहा था। आरबीआई पहले 16 मार्च को पैसे निकालने की लिमिट समाप्त करने का विचार कर रही थी, लेकिन बैंक के बॉन्ड होल्डर्स सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना जताई जा रही है कि यह मामला एक हफ्ते तक खिंच सकता है। लिहाजा एक हफ्ते तक आगे की तारीख बढ़ा दी गई। जानकारी के मुताबिक हो सकता है कि आरबीआई पैसे निकालने की सीमा को 16 मार्च को ही समाप्त कर दे या फिर चरणों में लागू कर दे।