मुम्बई । दुनिया भर से मिले सकारात्मक संकेतों और फार्मा शेयरों में तेजी से मंगलवार को मुम्बई शेयर बाजार में शानदार रिकवरी के साथ उछाल आया है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बाजार में रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और इंफोसिस के शेयरों में बढ़त आई है। सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज अच्छी तेजी के साथ हुई है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी नजर आ रही है।
सेंसेक्स में भी 320 अंकों से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी के फर्मा और मेटल इंडेक्स में दो फीसदी से ज्यादा का उछाल है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 465 अंक करीब 1.22 फीसदी की मजबूती के साथ 38600 के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 140 अंक यानी 1.30 फीसदी की मजबूती के साथ 11270 के आस-पास कारोबार कर रहा है।
मेटल शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। मेटल इंडेक्स करीब 6 महीने से निचले स्तर से सुधरा है। वेदांता और जेएसडब्ल्यू सटील में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं फार्मा शेयरों में भी जमकर खरीदारी हो रही है।
इस कारण कंपनी को कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज के लिए मिला नया कंपाउंड बताया गया है। इससे पिफिजर के शेयर में 12 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.64 फीसदी की मजबूती दिखा रहा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.47 फीसदी की बड़ी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में अच्छी मजबूती नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.78 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
कारोबार में निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स लाभ के साथ ही हरे निशान पर बने हैं। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 1.70 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 1.31 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। इसके अलावा मेटल इंडेक्स में 2.58 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 1.45 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है। वहीं, बैंकिंग शेयरों में भी जबरदस्त तेजी दिख रही है। बैंक निफ्टी 1.08 फीसदी की मजबूती के साथ 29,180 के आस-पास नजर आ रहा है।