मुंबई । कोरोनावायरस की वजह से घट रही कच्चे तेल की खपत का असर अब इसकी कीमतों पर दिखाई दे रहा है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है। वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में मंदी के बाद सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी कटौती देखने को मिली। आज पेट्रोल की कीमत में 22 पैसे की गिरावट आई है। जबकि डीजल की कीमत में 20 पैसे की गिरावट देखने को मिली है। सोमवार 2 मार्च को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत में गिरावट आई है। पेट्रोल के दाम 22 पैसे घटकर 71.49 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 20 पैसे घटकर 64.10 रुपए प्रति लीटर हो गई है। इसी तरह मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। पेट्रोल के दाम 22 पैसे कम होकर 77.18 रुपए प्रति लीटर हैं और डीजल के दाम 21 पैसे घटकर 67.13 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। कोलकाता में भी पेट्रोल और डीजल सस्ता हो गया है। पेट्रोल 22 पैसे सस्ता हो गया है। पेट्रोल के दाम 74.16 रुपए प्रति लीटर हैं। इसके साथ ही डीजल के दाम 20 घटकर 66.43 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। चेन्नई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम घटे हैं। पेट्रोल के दाम 23 पैसे कम होकर 74.28 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 21 पैसे घटकर 67.65 रुपए प्रति लीटर हैं।