मुंबई (ईएमएस)। वैश्विक बाजारों से मिले खराब संकेतों और कोरोना वायरस की वजह से शुक्रवार के कारोबारी दिन शेयर बाजार में दबाव देखने को मिला। बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 1044.17 अंक टूटकर 38,701.49 और निफ्टी 312 अंक लुढ़ककर 11,321.30 के स्तर पर खुला। दुनिया भर के शेयर बाजारों में हाहाकार मचा हुआ है। गुरुवार को अमेरिकी बाजार डाओ जोंस में 900 अंकों की बड़ी गिरावट रही। वहीं आज प्रमुख एशियाई बाजार कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। इसका असर भारतीय बाजार पर भी हुआ। घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट से मिनटों में निवेशकों के करीब 4.6 लाख करोड़ रुपए डूब गए। आज के कारोबार में निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में हैं। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 2.16 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 3.63 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। इसके अलावा मेटल इंडेक्स में 4.18 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 2.74 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं बैंकिंग शेयरों में गिरावट दिख रही है। बैंक निफ्टी 2.36 फीसदी की कमजोरी के साथ 29,475 के आसपास नजर आ रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 950 अंक की कमजोरी के साथ 39000 के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 290 अंक की कमजोरी के साथ 11400 के नीचे कारोबार कर रहा है। चीन के बाहर भी कोरोना वायरस की फैलने के चलते वैश्विक बाजार में गिरावट का दौर जारी है। इसके कारण निवेशक तेजी से बाजार से अपना पैसा निकाल रहे हैं।