मुंबई। पीएनबी बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी और लंदन की जेल में बंद भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के 112 कीमती सामानों की नीलामी टल गई है। पहले यह नीलामी बृहस्पतिवार से लाइव और ऑनलाइन शुरू होनी थी। अब पांच मार्च को नीलामी होगी। नीलामी से मिलने वाली रकम से बैंकों के बकाए का भुगतान किया जाएगा। नीरव पर भारतीय बैंकों के 14 हजार करोड़ रुपये बकाया है। नीलामी में नीरव की जब्त कीमती कलाकृतियां, महंगी घडिय़ां, हैंडबैग और कारों को शामिल किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हीरा कारोबारी के विदेश फरार होने के बाद उसकी करोड़ों की संपत्ति जब्त की थी। यह पहली बार है जब ईडी ने निजी नीलामी संस्था सैफरनआर्ट का सहारा लिया है। इस संस्था ने पिछले साल मार्च में नीरव की कुछ कीमती वस्तुओं को नीलाम किया था, जिससे 55 करोड़ मिले थे। सैफरनआर्ट ने बुधवार देर शाम बयान जारी कर बताया कि ऑनलाइन नीलामी ईडी के निर्देश के बाद स्थगित कर दी गई है। अब 5 मार्च को नीलामी आयोजित होगी।