नई दिल्ली । ट्राई की मासिक रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर 2019 के दौरान देश में मोबाइल ग्राहकों (सब्सक्राइबर) की संख्या में 31.5 लाख की कमी आई है। जबकि टेलीफोन ग्राहकों की संख्या 2.9 लाख की गिरावट दर्ज की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक 31 दिसंबर तक देश में कुल मोबाइल ग्राहकोंकी संख्या 115.14 करोड़ रही जबकि टेलीफोन उपयोक्त की संख्या 2.1 करोड़ थी। कुल मोबाइल ग्राहकों में से 98.26 करोड़ ग्राहक सक्रिय थे या वे अपने सिम का प्रयोग लगातार कर रहे थे। चौंकाने वाली बात यह है कि जहां शहरों में मोबाइल ग्राहकों की संख्या में कमी आई है वहीं गांवों में यह संख्या बढ़ी है। शहरों में कुल मोबाइल ग्राहक 64.39 करोड़ रहे। दिसंबर महीने के दौरान शहरों में 33.6 लाख ग्राहक घटे हैं। वहीं दूसरी ओर गांवों में कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या 50.7 करोड़ रही। दिसंबर माह के दौरान गांव में 2.1 लाख ग्राहक बढ़े हैं। देश में करीब 86.98 फीसदी लोगों के पास मोबाइल है। दिसंबर महीने के दौरान कुल 34.6 लाख मोबाइल ग्राहकों ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) के लिए आवेदन किया।