नई दिल्ली । सबसे ज्यादा नए ग्राहक जोड़ने के मामले में दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल रिलायंस जियो को पछाड़कर आगे निकल गई है। सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने दिसंबर 2019 में देश में किसी भी दूसरे टेलिकॉम ऑपरेटर के मुकाबले सबसे ज्यादा नए सब्क्राइबर जोड़े हैं। नए यूजर्स जोड़ने के मामले में बीएसएनएल के बाद दूसरे नंबर पर रिलायंस जियो रहा। बताया जा रहा है कि लांचिंग के बाद दिसंबर 2019 पहला ऐसा महीना रहा, जब जियो ने 5 मिलियन से कम ग्राहक को जोड़ा। बीएसएनएल ने पिछले साल दिसंबर में 4.2 लाख नए ग्राहक जोड़े। इसी महीने में रिलायंस जियो ने मात्र 82,308 नए ग्राहक बनाए। दिसंबर में भी सबसे ज्यादा ग्राहक वोडाफोन-आइडिया से दूर हुए। इसके बाद भारती एयरटेल और एमटीएनएल ने ग्राहक गंवाए। रिलायंस जियो ने सितंबर 2016 में बाजार में प्रवेश किया। इसके बाद से उसने लगभग हर महीने औसतन पांच मिलियन से ज्यादा ग्राहक जोड़े, लेकिन पिछले साल के आखिर में टैरिफ हाइक और आईयूसी के चलते दिसंबर में पहली बार इसके महिने के नए ग्राहकों का आंकड़ा इतना कम रहा। हालांकि दिसंबर में सिर्फ 82,308 नए ग्राहक जोड़ने के बाद भी मुकेश अंबानी की इस कंपनी की बाजार में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी बनी हुई है। जियो का शेयर 32.14 फीसदी है। बीएसएनल ने दिसंबर में सबसे ज्यादा 427,089 नए ग्राहक जोड़े और पहली बार इस मामले में जियो को पीछे छोड़ दिया। बीएसएनएल का शेयर 10.26 फीसदी है।