मुंबई । घरेलू शेयर बाजारों की कमजोर शुरुआत और अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 24 पैसे की कमजोरी के साथ 71.89 के स्तर पर खुला है। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस को लेकर चिंता से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से रुपया का नुकसान सीमित रहा। वहीं पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 71.65 के स्तर पर बंद हुआ था।