मुंबई । विदेशी आयातकों की भुगतान में चूक के कारण कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने सऊदी अरब, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात के आयातकों दो निजी बासमती चावल ब्रांडों मोहसिन और आवाज पर प्रतिबंध लगा दिया है। दो साल पहले तक कई भारतीय निर्यातक ईरान, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन तथा खाड़ी और पश्चिमी एशिया के अन्य देशों से ऑर्डर ले रहे थे। वे इन दोनों निजी ब्रांडों के तहत 1,121 किस्म वाले बासमती चावल की खेप भेज रहे थे। जानकारी के मुताबिक पश्चिमी एशिया और ईरान में कई आयातकों ने भारतीय निर्यातकों के भुगतान में 20 करोड़ डॉलर की चूक की थी। यह और भी अधिक हो सकती है। पश्चिमी एशिया और ईरान में आयातकों ने रातों-रात अपना काम बंद कर दिया और गायब हो गए। एपीडा ने एक रिपोर्ट में कहा कि भारत से निजी ब्रांडों मोहसिन और आवाज के बासमती चावल निर्यात पर आयातकों द्वारा भुगतान न किए जाने के संबंध में एपीडा को निर्यातकों से शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इसलिए इन ब्रांडों को प्रतिबंधित करने फैसला किया गया है।