नई दिल्ली। वाहन निर्माता बहुराष्ट्रीय कंपनी होंडा ने भारतीय बाजार में बीएस4 फोर्जा 300 मैक्सी स्कूटर की 4 यूनिट बेच दीं। कंपनी के खास स्कूटर की लांचिंग से पहली कंपनी सेल हो गई है। इन चारों स्कूटर को कंपनी के गुरुग्राम स्थित बिगविंग शोरूम में सिर्फ डिस्प्ले के लिए रखा गया था। मगर कुछ ग्राहकों को यह स्कूटर इतना पसंद आया कि कंपनी को इन्हें बेचना पड़ा। कंपनी ने भारतीय बाजार में बेचे गए होंडा फोर्जा 300 स्कूटर की कीमत का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, ग्राहकों से मिली प्रतिक्रिया को देखते हुए होंडा ने अपना यह हाई-परफॉर्मेंस स्कूटर अगले वित्त वर्ष में भारत में ऑफिशली लॉन्च करने की घोषणा की है। होंडा फोर्जा 300 के बीएस4 मॉडल में 279सीसी लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड एसओएचसी 4-वॉल्व इंजन दिया गया है। यह इंजन 25.1एचपी का पावर और 27.2 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर में होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (एचएसटीसी ) दिया गया है, जो रियर वील ट्रैक्शन में कमी की पहचान करता है और टायर ग्रिप को बेहतर बनाने के लिए टॉर्क को कम करता है। फोर्जा 300 स्कूटर के फ्रंट में 15-इंच और रियर में 14-इंच के वील हैं।होंडा के इस हाई-परफॉर्मेंस स्कूटर में मिलने वाले अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें इलेक्ट्रिक स्क्रीन, दो फुल-फेस हेलमेट के लिए स्टोरेज कपैसिटी और डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हैं। स्कूटर के डिजिटल डिस्प्ले में ओडोमीटर (3 मोड), रेंज, करंट माइलेज, ट्रिप मीटर, एवरेज माइलेज, ऐम्बिएंट टेंपरेचर, थरमॉमिटर और बैटरी सेंसर जैसी जानकारियां मिलती हैं। ब्रेकिंग की बात करें, तो फ्रंट में 256एमएम डिस्क और रियर में 240एमएम डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। स्कूटर ड्यूल चैनल एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस है। फ्रंट में 33एमएम टेलेस्कोपिक फोर्क और रियर में 7-स्टेप अजस्टेबल ट्विन शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन दिए गए हैं।