मुंबई । चीन में फैले जानलेवा कोरोना वायरस के कारण विमानन कंपनीएयर इंडिया ने चीन जाने वाली अपनी सभी उड़ानों को 30 जून तक कैंसिल कर दिया है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि शंघाई और हांगकांग जाने वाली उड़ानें 30 जून तक रद्द कर दी गई हैं। कोरोना वायरस का खतरा अब सिर्फ चीन पर ही नहीं, बल्कि दुनिया के दूसरे देशों पर भी मंडरा रहा है। इसी की वजह से सिर्फ भारत ने ही नहीं बल्कि और भी कई देशों ने चीन के लिए आने-जाने वाली फ्लाइट्स रोक दी हैं। बता दें कि एयर इंडिया और हांकांग के बीच हर रोज एक फ्लाइट जाती है, जबकि दिल्ली से शंघाई के बीच हफ्ते में 6 बार उड़ान मिलती है।