नई दिल्ली । देश की प्रतिष्ठित कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी पॉप्युलर सिडैन मारुति सुजुकी सियाज के डीजल वेरियंट्स बंद कर दिए हैं। अब मिड-साइज सिडैन कार सिर्फ 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। यह इंजन 103एचपी पावर और 138एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। कुछ वेरियंट्स में यह इंजन 4 स्पीड टॉर्क कंवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी मिलता है। 1.5 लीटर का यह इंजन बीएस6 कम्प्लायंट है। डीजल वेरियंट बंद होने के बाद यह कार अब 8.31 लाख रुपये से 11.09 लाख रुपये की रेंज में उपलब्ध है।डेल्टा एमटी वेरियंट 8.93 लाख रुपये में आता है। जीटा एमटी वेरियंट अब 9.70 लाख रुपये में खरीदा जा सकेगा। अल्फा एमटी और डेल्टा एटी वेरियंट 9.97 रुपये में मिलेगा। जीटा एटी की कीमत 22 हजार रुपये बढ़ गई है जिसके बाद इसे 10.80 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। अल्फा एटी वेरियंट 11.09 लाख रुपये में मिलेगा। कार कार स्पोर्ट्स एमटी वेरियंट 10.08 लाख रुपये में मिलेगा। कार का बीएस 6 वर्जन सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आता है। यह कंपनी की 11वीं कार है जो बीएस6 लाइन अप में शामिल हुई है। कंपनी ने हाल ही में इस कार का सियाज एस यानी स्पोर्ट्स वेरियंट भी लॉन्च किया है। कार का स्पोर्ट्स वेरियंट संगीरा रेड, प्रीमियम सिल्वर और पर्ल स्नो वाइट कलर स्कीम में उपलब्ध है। देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी ने हाल ही में अपनी मारुति सुजुकी इग्निस का फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्च किया था। बीएस6 सियाज के सभी वेरियंट्स की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। कार का सिग्मा एमटी वेरियंट अब 8.31 लाख में खरीदा जा सकता है जो पहले 8.19 लाख रुपये में आता था।