मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ खुला है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मंगलवार को 258.63 अंक करीब 0.63 फीसदी फिसलकर 40791.62 पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 90.55 अंक तकरीबन 0.75 फीसदी नीचे आकर 11958.60 पर कारोबार कर रहा है।
इससे पहले सोमवार को मझौली और छोटी कंपनियों में दिग्गज कंपनियों की तुलना में अधिक बिकवाली दर्ज की गयी जिसके कारण बीएसई का मिडकैप 0.91 फीसदी गिरावट के साथ ही 15518.94 अंक पर और स्मॉलकैप 1.02 फीसदी उतरकर 14532.45 अंक पर आ गया। बीएसई में अधिकांश समूहों में बिकवाली हुयी। सीडी 1.60 फीसदी ,आईटी 0.29 फीसदी और टेक 0.23 फीसदी की बढ़त को छोड़कर शेष सभी समूह गिरावट में रहे जिसमें तेल एवं गैस में 2.39 फीसदी , यूटिलिटी 2.07 फीसदी और बैंक 0.39 फीसदी शामिल है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 185 अंक यानि 0.45 फीसदी की कमजोरी के साथ 40870 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 52 अंक यानि 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 11,993 के आसपास कारोबार कर रहा है।
बीएसई में कुल 2716 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1750 कंपनियां नुकसान के साथ ही लाल निशान में और 750 लाभ के साथ ही हरे निशान में रही जबकि 166 में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 67 अंकों की तेजी लेकर 41324.04 अंक पर खुला और शुरूआती कारोबार में ही लिवाली के बल पर यह 41420.34 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। इसके बाद शुरू हुयी बिकवाली कारोबार के अंतिम सत्र में बनी रही जिसके कारण यह 41030.58 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। अंत में यह पिछले दिवस के 41257.74 अंक की तुलना में 0.49 फीसदी अर्थात 202.05 अंक उतरकर 41055.69 अंक पर रहा। कारोबार के दौरान मीडिया को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स नुकसान के साथ हीलाल निशान में हैं। ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, रियल्टी शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है। वहीं, बैंकिंग शेयरों में कमजोरी दिख रही है।
गिरजा/18फरवरी ईएमएस