आज लगातार दूसरे दिने सोने चांदी के दामो में तेजी आई। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में नरमी के बीच दिल्ली सरार्फा बाजार में सोने के दाम बढ़े। सोना 80 रुपये चमककर 41,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर और चांदी 154 रुपये की बढ़त में 47,460 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.75 डॉलर की गिरावट में 1,559.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा सात डॉलर लुढ़ककर 1,558.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी भी 0.05 डॉलर टूटकर 17.79 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि चीन में फैले नोवेल कोरोना वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वैश्विक महामारी घोषित न करने से एशियाई शेयर बाजारों में आज तेजी लौट आई। निवेशकों ने पूंजी बाजार में जोखिम उठाने का साहस दिखाया। इससे सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का आकर्षण कम हुआ और इसकी कीमतों में नरमी देखी गयी। जसजस
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 80 रुपये की बढ़त में 41,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 41,280 रुपये के भाव पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,800 रुपये पर टिकी रही।
चांदी हाजिर 154 रुपये चमककर 47,460 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी। चांदी वायदा 95 रुपये मजबूत होकर 46,151 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 970 रुपये और 980 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रहे।