पिछले सीजन केकेआर के सभी बॉलर फॉर्म में थे। वरुण चक्रवर्ती के नाम सबसे ज्यादा 21 विकेट थे। हर्षित राणा और आंद्रे रसेल ने 19-19 विकेट लिए थे। सुनील नरेन और मिचेल स्टार्क को 17-17 विकेट मिले थे। वैभव अरोड़ा के नाम 11 विकेट थे। इस सीजन कोई भी गेंदबाज अभी तक प्रभावी नहीं रहा है। सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों में केकेआर का सिर्फ एक नाम है वो भी 10वें नंबर पर।
कोलकाता नाइटराइडर्स ने पिछला सीजन श्रेयस अय्यर की कप्तानी में जीता था। नीलामी से पहले अय्यर को रिलीज कर दिया गया। रिटेंशन पर बात नहीं बन पाई। यहां केकेआर को समजधारी दिखानी चाहिए थी क्योंकि अंत में अब उसे ही नुकसान झेलना पड़ रहा है।