10 सहायक जिला आबकारी अधिकारियों में एनपी सिंह को नर्मदापुरम से प्रभारी डीईओ नीमच, राजीव प्रसाद द्विवेदी धार से आगर मालवा, राधेश्याम राय धार से निवाड़ी, संतोष सिंह कुशवाह खंडवा से सीधी, बद्रीलाल दांगी शाजापुर से मंदसौर, महेश कुमार गौड़ गुना से भिंड, कमल सिंह सिकरवार देवास से श्योपुर, रामहंश पचौरी इंदौर से डिंडौरी, मुकेश मौर्य विदिशा से पन्ना और संतोष कुमार सिंह को प्रभारी डीईओ से प्रभारी डीईओ संभागीय उड़नदस्ता संभाग सागर पदस्थ किया है।