जी और सोनी ने दूर किए सारे गिले-शिकवे, खत्म हो गई 10 अरब की डील
Updated on
27-08-2024 05:50 PM
नई दिल्ली: जी एंटरटेनमेंट लिमिटेड और सोनी इंडिया सभी तरह के विवादों को निपटाने के लिए सहमत हो गई हैं। जी एंटरटेनमेंट लिमिटेड ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि उसने सिंगापुर अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र के समक्ष सभी आवेदनों, दावों को वापस लेने सहित सभी विवादों को निपटाने के लिए कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (सोनी इंडिया) और बांग्ला एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता किया है। इसमें 10 अरब डॉलर की डील को खत्म करना भी शामिल है। इस घोषणा के बाद जी के शेयरों में 11% से अधिक की उछाल आई। एनएसई पर यह 151.10 रुपये पर पहुंच गया।
इस समझौते में दोनों पक्षों ने सिंगापुर अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र के समक्ष सभी आवेदन वापस लेने और एक-दूसरे के खिलाफ दावे और प्रतिदावे दायर करने के सभी अधिकारों को त्यागने पर सहमति व्यक्त की है। साथ ही दोनों कंपनियां एनसीएलटी में एकदूसरे के खिलाफ दायर याचिकाओं को वापस ले लेंगी और इस बारे में संबंधित रेगुलेटरी अथॉरिटीज को भी सूचित किया जाएगा। इसके साथ ही साथ ही दोनों पक्षों के बीच 10 अरब डॉलर की मर्जर डील खत्म हो जाएगी। अप्रैल में जी एंटरटेनमेंट लिमिटेड ने सोनी के खिलाफ एनसीएलटी की मुंबई बेंच में दायर याचिका को वापस लेने का फैसला किया था।
क्यों टूटी डील
जी-सोनी मर्जर को 10 अगस्त, 2023 को एनसीएलटी की मुंबई बेंच ने मंजूरी दी थी। इसके तहत सोनी ग्रुप की दो कंपनियों बीईपीएल और कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट के साथ जी का मर्जर होना था। इससे 10 अरब डॉलर मूल्य की मीडिया कंपनी बन जाती। लेकिन इस साल 22 जनवरी को सोनी ने इस मर्जर को रद्द कर दिया था। सोनी का कहना था कि जी समझौते की कुछ वित्तीय शर्तों को पूरा करने में नाकाम रही। अगर यह मर्जर हो जाता तो देश का सबसे बड़ा मनोरंजन नेटवर्क बन जाता। इसके पास 70 से ज्यादा टीवी चैनल, दो वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विसेज और दो मूवी स्टूडियो (जी स्टूडियो और सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया) होते।
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) एक एमनेस्टी स्कीम तैयार कर रहा है। इससे उन कंपनियों को फायदा होगा जिन्होंने अतिरिक्त वित्तीय जिम्मेदारी से बचने के लिए ईपीएफओ के साथ…
नई दिल्ली: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने अडानी ग्रुप के कुछ बॉन्ड्स को नेगेटिव वॉच में डाला है। अमेरिका के अभियोजकों ने अडानी ग्रुप के कुछ अधिकारियों पर रिश्वतखोरी का आरोप…
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…