आप महंगे टमाटर में उलझे रहे, उधर आपकी EMI बढ़ गई, ब्याज दर बढ़ाकर बड़े बैंक ने दिया जोर का झटका
Updated on
15-07-2023 01:47 PM
नई दिल्ली: देश में महंगे टमाटर, महंगी सब्जियों, दाल-चावल ने पहले से लोगों की जेब ढीली कर रखी है। उधर देश के सबसे बड़े बैंक SBI से अपने कर्जदारों को जोर का झटका दे दिया। अगर आपने भी एसबीआई से कर्ज लिया है तो आपके लिए बुरी खबर है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ब्याज दर में बढ़ोतरी कर दी है। जिसकी सीधा असर आपके होम लोन की ईएमआई पर होगा। एसबीआई ने मार्जिनल कॉस्ट आधारित ब्याज दर यानि MCLR में 0.05 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दी है। स्टेट बैक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार MCLR में बढ़ोत्तरी सभी अवधि के कर्ज के लिये की गयी है। बैंक के इस फैसले से सभी प्रकार के कर्जदारों के लिये मासिक किस्त यानि EMI बढ़ जाएगी।
बैंक ने दिया झटका
SBI ने MCLR दरों में बढ़ोतरी कर दी है। शुक्रवार को बैंक की ओर से इसमें 0.05% की बढ़ोतरी कर दी है। ब्याज दर में बढ़ोतरी होने से लोन महंगा हो जाएगा, आपकी ईएमआई बढ़ जाएगी। ये नई दरें 15 जुलाई, 2023 से लागू हो रही हैं। बैंक के फैसले के बाद ओवरनाइट MCLR 7.95% से 8% हो गई है। वहीं एक महीने के लिए 8.15 प्रतिशत, तीन महीने के लिए 8.15 प्रतिशत , 6 महीने के लिए 8.45 प्रतिशत, 1 साल में 8.55 प्रतिशत, दो साल में 8.65 प्रतिशत और तीन साल के लिए 8.75 प्रतिशत कर दिया है।दिल्ली में 90 रुपये किलो टमाटर कहां मिल रहे, लग रही लाइनें, जानिए
किन ग्राहकों को झटका
बैंक के इस फैसले का असर फ्लोटिंग इंटरेस्ट रेट पर लोन लेने वाले ग्राहकों पर होगा न कि फिक्स्ड इंटरेस्टर रेट पर। एमएसीएलआर बढ़ने के बाद EMI रीसेट डेट पर ही बढ़ेगी। MCLR रेट बढ़ने से होम लोन की ईएमआई के साथ-साथ व्हीकल लोन भी महंगे हो जाएंगे।
क्या होगा ता MCLR रेट
MCLR दरअअसल वह न्यूनतम ब्याज दर से होती है, जिसके नीचे कोई भी बैंक ग्राहकों को लोन नहीं दे सकता है। बैंकों के लिए हर महीने अपना ओवरनाइट, एक महीने, तीन महीने, छह महीने, एक साल और दो साल का MCLR घोषित करना अनिवार्य होता है। MCLR बढ़ने का मतलब है कि मार्जिनल कॉस्ट से जुड़े लोन जैसे- होम लोन, गाड़ियों के लोन पर ब्याज दरें बढ़ जाएंगी।इसकी गणना ऋण अवधि के आधार पर की जाती है। यानी कर्जधारक को कर्ज चुकाने में कितना समय लगता है इसके आधार पर इसका कैलकुलेशन होता है। यह टेनर-लिंक्ड बेंचमार्क प्रकृति में आंतरिक है।
नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक इंटरव्यू में अजीब स्थिति में फंस गए। यह इंटरव्यू फॉक्स न्यूज पर था। डोनाल्ड ट्रंप की बहू लारा ट्रंप ने उनसे एक मुश्किल…
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अभी बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इनमें खटास बढ़ी है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सारे व्यापारिक रिश्ते…
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जल्द ही कुछ देशों के साथ व्यापार समझौता होने के संकेत दिए हैं। इससे उन देशों को राहत मिलेगी जो अमेरिका के ऊंचे टैक्स से बचना…
नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयरों में आज भारी उछाल देखी जा रही है। सुबह बाजार खुलते ही बैंक का शेयर करीब 10% तक उछल गया। बीएसई पर इसकी कीमत…
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…