अंबानी पर पैसों की बारिश! कितनी पहुंच गई रिलायंस के चेयरमैन की नेटवर्थ
Updated on
29-04-2025 01:43 PM
नई दिल्ली: हफ्ते के पहले दिन सोमवार को घरेलू शेयर मार्केट में काफी तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स 1000 अंक से अधिक तेजी के साथ बंद हुआ। इस बीच देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बड़े दिनों बाद काफी तेजी रही। बीएसई पर कंपनी का शेयर 5.27% तेजी के साथ बंद हुआ। इसे तेजी से कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में भी काफी तेजी आई। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक अंबानी की नेटवर्थ 5.20 अरब डॉलर यानी करीब ₹4,42,82,83,60,000 की तेजी के साथ 99.2 अरब डॉलर पहुंच गई है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 8.58 अरब डॉलर की तेजी आई है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 16वें नंबर पर हैं।
अमेरिका के एलन मस्क 335 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर बने हुए हैं। सोमवार को उनकी नेटवर्थ में 66.5 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ। इस साल उनकी नेटवर्थ में सबसे ज्यादा 97.1 अरब डॉलर की गिरावट आई है। ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस ($209 अरब) दूसरे, फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जकरबर्ग ($195 अरब) तीसरे, जाने माने निवेशक वॉरेन बफे ($166 अरब) चौथे और लैरी एलिसन ($164 अरब) पांचवें नंबर पर हैं। इसके बाद बिल गेट्स ($162 अरब), फ्रांसीसी कारोबारी बर्नार्ड अरनॉल्ट ($158 अरब, लैरी पेज ($146 अरब), सर्गेई ब्रिन ($137 अरब) और स्टीव बालमर ($137 अरब) का नंबर है। बफे ने इस साल सबसे ज्यादा 24.1 अरब डॉलर की तेजी आई है।
अडानी का हाल
देश के तीसरे बड़े औद्योगिक घराने अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी 77.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में 20वें नंबर पर हैं। सोमवार को उनकी नेटवर्थ में 1.48 अरब डॉलर की तेजी आई। वैसे इस साल उनकी नेटवर्थ में 1.22 अरब डॉलर की गिरावट आई है। एशियाई अरबपतियों की लिस्ट में अंबानी पहले और अडानी दूसरे नंबर पर हैं। दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों में से नौ अमेरिका के हैं।
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…
नई दिल्ली: गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में मंगलवार को तेजी आ गई। इस कंपनी के शेयर में तेजी आने के कई कारण रहे। पहला, कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की चौथी…
नई दिल्ली: सोने की कीमतें भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर गहनों की दुकानें ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आई हैं। अक्षय तृतीया कल यानी बुधवार…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। खासकर कई…
नई दिल्ली: करजन टोल प्लाजा देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टोल प्लाजा है। इसकी सालाना कमाई करीब 500 करोड़ रुपये है। गुजरात के वडोदरा जिले के भरथाना में स्थित इस…