Select Date:

आज बंद हो रहा यथार्थ हॉस्पिटल का IPO, दो दिन में तीन गुना बोलियां, क्या संकेत दे रहा GMP?

Updated on 28-07-2023 02:44 PM
नई दिल्ली: यथार्थ हॉस्पिटल का आईपीओ (Yatharth Hospital IPO) आज बंद हो रहा है। यानी निवेशकों के लिए इस पर पैसा लगाने का आज आखिरी मौका है। यह 26 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। दो दिन में यह तीन गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है। इसका साइज 1.65 करोड़ शेयरों का है जबकि दूसरे दिन की समाप्ति तक इसे 5.01 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिल चुकी थीं। हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल (HNI) कैटगरी में यह 5.85 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स कैटगरी में 3.36 गुना सब्सक्राइब हुआ है। हालांकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स (QIB) में इसे 29 परसेंट बोलियां ही मिली हैं। इश्यू का 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए, 50 परसेंट QIBs के लिए और 15 परसेंट एचएनआई के लिए रिजर्व है।

इश्यू से पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 205.96 करोड़ रुपये जुटाए थे। इस आईपीओ के जरिए अपर प्राइस बैंड पर 686.55 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 285 से 300 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। इश्यू के तहत कंपनी के मौजूदा प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स 6,551,690 शेयर बेच रहे हैं। कंपनी आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल अपने कर्ज के बोझ को कम करने, कैपिटल एक्सपेंडिचर की फंडिंग और जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। यथार्थ हास्पिटल एंड ट्रॉमा केयर लिमिटेड एक मल्टी केयर हॉस्पिटल नेटवर्क है। इसकी स्थापना साल 2008 में हुई थी। दिल्ली-एनसीआर में यह एक बड़ा हॉस्पिटल ग्रुप है।

क्या चल रहा है जीएमपी

शेयरों का अलॉटमेंट दो अगस्त 2023 को होने की उम्मीद है। सफल इनवेस्टर्स के डीमैट अकाउंट में चार अगस्त तक यथार्थ हॉस्पिटल के शेयर क्रेडिट हो जाएंगे। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 7 अगस्त तक हो सकती है। हर इक्विटी शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का है। ग्रे मार्केट की बात करें तो शेयरों की स्थिति मजबूत दिख रही है। आईपीओ के प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से इसके शेयर 55 रुपये यानी 18.33 फीसदी की जीएमपी पर हैं। यानी ग्रे मार्केट इसके 355 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद कर रहा है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 May 2025
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों से सतर्क रहने और ग्राहकों के लिए निर्बाध सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाने…
 10 May 2025
मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष के बीच आर्थिक मोर्चे पर भी दिक्कत शुरू हो गई है। कल शाम यानी शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 880 अंक गिर कर बंद…
 10 May 2025
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को भारत में सर्विसेज शुरू करने की हरी झंडी मिल गई है। यह कंपनी सैटेलाइट के जरिए दुनिया के 100 से…
 10 May 2025
नई दिल्ली/मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच एक सुकूनदेह खबर आई है। पेट्रोल-डीजल और एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने वाली सरकारी ऑयल कंपनियों, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन…
 10 May 2025
नई दिल्ली: पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच शुक्रवार को घरेलू बाजार में काफी गिरावट रही। सेंसेक्स 880 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। इससे भारतीय अरबपतियों की नेटवर्थ में काफी…
 06 May 2025
नई दिल्‍ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक इंटरव्यू में अजीब स्थिति में फंस गए। यह इंटरव्यू फॉक्स न्यूज पर था। डोनाल्ड ट्रंप की बहू लारा ट्रंप ने उनसे एक मुश्किल…
 06 May 2025
नई दिल्‍ली: भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अभी बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद इनमें खटास बढ़ी है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सारे व्यापारिक रिश्ते…
 06 May 2025
नई दिल्‍ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने जल्द ही कुछ देशों के साथ व्यापार समझौता होने के संकेत दिए हैं। इससे उन देशों को राहत मिलेगी जो अमेरिका के ऊंचे टैक्स से बचना…
 06 May 2025
नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयरों में आज भारी उछाल देखी जा रही है। सुबह बाजार खुलते ही बैंक का शेयर करीब 10% तक उछल गया। बीएसई पर इसकी कीमत…
Advertisement