पर्याप्त कैश की व्यवस्था
उन्होंने बैंकों से कहा कि आम लोगों और बिजनेस को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। एटीएम में पर्याप्त कैश होना, यूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा बिना किसी दिक्कत के चलती रहना और जरूरी बैंकिंग सुविधाओं का मिलना, सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए। मीटिंग में वित्त मंत्री ने कामकाज और साइबर सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लिया।वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सीतारमण ने बैंकों को सुरक्षा एजेंसियों के साथ प्रभावी समन्वय करके उनकी पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया। बैठक में बैंकों और बीमा कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों के अलावा वित्तीय सेवा विभाग (वित्त मंत्रालय), आरबीआई, आईआरडीएआई और एनपीसीआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी शिरकत की।