नई दिल्ली : टमाटर (Tomato) की महंगाई के बाद अब चावल (Rice) की महंगाई लोगों की चिंता बढ़ा रही है। देश में चावल महंगा होने लगा तो सरकार ने गैर-बासमती चावल के निर्यात पर बैन (Rice Export Ban) लगा दिया। इससे देश में चावल की बढ़ती कीमतों (Rice Price) पर कितनी लगाम लगेगी, यह तो बाद में पता चलेगा, लेकिन बाकी देशों कीं चिंता जरूर बढ़ गई है। गैर-बासमति चावल भारत की सबसे बड़ी राइस एक्सपोर्ट कैटेगरी है। इससे ग्लोबल फूड मार्केट में महंगाई के और बढ़ने का डर है। सरकार ने गुरुवार को कहा कि एक महीने में चावल की खुदरा कीमतों में 3% के इजाफे के बाद गैर-बासमती सफेद चावल पर बैन लगाया जा रहा है। बता दें कि मानसून की भारी बारिश के चलते फसलों को नुकसान पहुंचा है।