यदि दिल्ली और एनसीआर के बाजारों की बात करें तो इस समय कहीं-कहीं टमाटर की कीमत 100 रुपए प्रति किलो के पार चली गई है। होलसेल मार्केट में ही टमाटर 65-70 रुपए प्रति किलो मिल रहा है। ज्यादा दिन नहीं, सिर्फ एक हफ्ते पहले की ही बात करें तो थोक मंडी में टमाटर 30-35 प्रति किलो बिक रहा था। उस समय रिटेल मार्केट में टमाटर की कीमत तकरीबन 40-50 रुपए किलो थी।
दिल्ली में टमाटर कई राज्यों से आता है। इनमें उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक आदि शामल हैं। इस समय हिमाचल प्रदेश में बारिश हो रही है तो यूपी, पंजाब लू की चपेट में है। गुजरात में बीतें दिनों आए चक्रवात तूफान से टमाटर की फसल तबाह हो गई। ऐसे में टमाटर तो महंगा होना ही था।
अभी पिछले महीने की ही तो बात है। मई के महीने में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई राज्य ऐसे थे जहां टमाटर के भाव जमीन पर थे। किसानों को मंडी में टमाटर दो से पांच रुपए प्रति किलो बेचना पड़ रहा था। कई राज्यों से खबर आई थी किसान अपनी फसल सड़क पर फेंक रहे हैं। लेकिन महीने भर में ही प्रकृति ने टमाटर का अर्थशास्त्र ही बदल कर रख दिया।
सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बढ़े भाव
टमाटर के भाव सिर्फ दिल्ली में ही बढ़े हैं, ऐसी बात नहीं है। इसके भाव अन्य राज्यों में भी बढ़े हैं। इस समय उत्तर प्रदेश के शहरों में टमाटर के भाव 80 रुपये से 100 रुपये किलो बताए जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के बाजार में टमाटर 80 से लेकर 100 रुपए बिक रहा है। बिहार और झारखंड में कल टमाटर 80 रुपये किलो तक बिका था। लेकिन आज इसके भाव में नरमी के संकेत हैं। राजस्थान में यह 90 से 110 रुपये बिक रहा है तो पंजाब में 60 से 80 रुपए की कीमत पर बिक रहा है।