नई दिल्ली : पिछले दो दिनों से निवेशक लगातार आईटीसी (ITC) के शेयर बेच रहे हैं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि आईटीसी ने अपने होटल बिजनस को अलग (ITC Demerger) करने का फैसला लिया है। हालांकि, नई कंपनी की 40 फीसदी हिस्सेदारी आईटीसी के पास ही होगी। इस फैसले के बाद आईटीसी के शेयरों की कीमत पिछले दो दिनों में करीब 7% तक गिर गई। कल की 4% गिरावट के बाद आज भी आईटीसी के शेयरों की कीमत 3% तक गिरकर 455.95 रुपये रह गई।