Select Date:

कौन हैं कनाडा के पीएम को मुंहतोड़ जवाब देने वाले बिहार के लाल संजय कुमार

Updated on 28-11-2023 02:55 PM
टोरंटो: भारत और कनाडा के बीच हरदीप सिंह निज्‍जर की हत्‍या के बाद शुरू हुआ विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। कनाडा के लगातार बेबुनियाद दावे और भारतीय राजनयिक को निकालने के बाद अब भारत के राजदूत संजय कुमार ने इसका करारा जवाब दिया है। संजय कुमार ने एक सवाल के जवाब साफ कहा कि चूंकि हमारे एक मुख्‍य राजनयिक को निकाल दिया तो हां हमने इसके खिलाफ जवाबी कार्रवाई की। उन्‍होंने कहा कि किसी भी क्रिया की प्रतिक्रिया जरूर होगी। यही वजह है कि हमने नई दिल्‍ली में कनाडा के राजनयिकों को देश से चले जाने के लिए कह दिया। आइए जानते हैं कौन संजय कुमार और क्‍या है पूरा मामला....

संजय कुमार ने यह भी जस्टिन ट्रूडो के बयान के बाद भारत में भावनाएं उबाल पर थीं और इसी वजह से यह फैसला लिया गया। निज्‍जर हत्‍याकांड उन्‍होंने यह भी कहा कि बिना जांच के ही भारत को दोषी ठहरा दिया गया, क्‍या यह कानून का शासन है? हमने हमेशा से ही कहा है कि अगर कनाडा के पास कुछ भी ठोस सबूत है तो वह हमें बताए और हम उस पर ऐक्‍शन लेंगे। उन्‍होंने कनाडा के सीटीवी को दिए इंटरव्‍यू में कहा कि भारत गुरपतवंत सिंह पन्‍नू के हत्‍या साजिश के मामले में अमेरिका सरकार को पूरा सहयोग दे रही है।

'कनाडा की जमीन भारत के खिलाफ इस्‍तेमाल हो रही'


भारतीय राजदूत ने कहा कि अमेरिका की तरह से कनाडा ने ठोस सबूत नहीं दिए हैं। संजय कुमार ने एक बार फिर से दोहराया कि भारत हरदीप‍ सिंह निज्‍जर की हत्‍या में किसी भी तरह से शामिल नहीं है। इससे पहले जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया था कि भारत के एजेंटों ने कनाडा के गुरुद्वारे में हरदीप‍ सिंह निज्‍जर की हत्‍या की। ट्रूडो के इस बयान के बाद दोनों देशों के बीच बड़ा राजनयिक विवाद पैदा हो गया है और अमेरिका तक को इस मामले में कई बार बयान देना पड़ा है।

संजय कुमार ने खालिस्‍तानी आतंकी गतिविधियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि कनाडा के साथ रिश्‍तों में हमारी सबसे बड़ी चिंता यह है कि कुछ कनाडाई नागरिक कनाडा की जमीन को भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय एकता पर हमला करने के लिए कर रहे हैं। वर्मा ने कहा, 'ज्‍यादार कुख्‍यात अपराधी और आतंकी जो कनाडा में हैं, वे खालिस्‍तानी मानसिकता के हैं। इनमें से कई अपना गैंग भारत में चला रहे हैं। वे ड्रग्‍स की तस्‍करी रहे हैं। वे हथियार की तस्‍करी कर रहे हैं।' उन्‍होंने कहा कि कनाड में रह रहे इन अपराधियों ने सीमा पार किया है और भारत तक पहुंच गए हैं। इन्हीं में से एक ने भारत में एक मुख्‍यमंत्री (बेअंत सिंह) की हत्‍या कर दी थी।

कौन हैं आईएफएस संजय कुमार वर्मा


बिहार में जन्‍मे संजय कुमार वर्मा भारतीय विदेश सेवा के वरिष्‍ठ अफसर हैं। साल 1965 में जन्‍मे संजय कुमार वर्मा ने पटना यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन की पढ़ाई की है। इसके बाद वह आईआईटी दिल्‍ली चले गए। साल 1988 में संजय कुमार वर्मा भारतीय विदेश सेवा के लिए चुने गए। वह चीन, वियतनाम, तुर्की, इटली, सूडान, जापान समेत कई देशों में स्थित भारतीय दूतावासों में अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्मा को सूचना तकनीक, एआई, साइबर डिप्‍लोमेसी में खास रुचि है। वह हिंदी के अलावा अंग्रेजी और चीन की मंदारिन भाषा में पारंगत हैं।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 November 2024
नई दिल्‍ली/मास्‍को/ बीजिंग: चीन से जैसे महाशक्तिशाली दुश्‍मन से घिरे भारत ने भी आखिरकार हाइपरसोनिक मिसाइलों की दुनिया में बहुत बड़ी सफलता हासिल कर ली है। भारत ने करीब 1500 किमी…
 17 November 2024
यरुशलम: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सीजेरिया स्थित आवास पर हमला हुआ है। इजरायल की आंतरिक खुफिया एजेंसी शिन बेट और पुलिस ने शनिवार शाम को बताया कि सीजेरिया में नेतन्याहू…
 17 November 2024
तेहरान: ईरान ने गुप्त रूप से अपने सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के उत्तराधिकारी को चुन लिया गया है। बीमार चल रहे 85 वर्षीय अली खामेनेई के दूसरे बेटे मोजतबा खामेनेई…
 17 November 2024
ढाका: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में सत्ता संभालने के बाद मोहम्मद यूनुस ने वादा किया था कि वह देश में अल्पसंख्यकों और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ हो…
 17 November 2024
लीमा: चीन ने अमेरिका में डोनाल्‍ड ट्रंप के राष्‍ट्रपति बनने से ठीक पहले बड़ा कदम उठाया है। चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिका के पड़ोसी लैटिन अमेरिका महाद्वीप में एक…
 16 November 2024
बीजिंग: चीन के वैज्ञानिकों ने पहली बार चंद्रमा के सुदूर हिस्से के रहस्य को सुलझाने का कारनामा कर दिखाया है। पहली बार चीनी वैज्ञानिक और उनके अमेरिकी सहयोगी चंद्रमा के दूर…
 16 November 2024
इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान और चीन के बीच बलूचों के हमलों को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। बलूच व‍िद्रोही चाइना पाकिस्‍तान आर्थिक कॉरिडोर (CPEC) को बनाने में लगे चीनी इंजीनियरों पर लगातार…
 16 November 2024
तेहरान: ईरान ने हालिया वर्षों में अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने के लिए लगातार काम किया है। सैन्य महत्वाकांक्षाओं के साथ-साथ ईरान ने अंतरिक्ष में भी अपनी क्षमताओं को दिखाया…
 14 November 2024
लाहौर । पाकिस्तान की लाहौर हाई कोर्ट में एक वकील ने याचिका दायर कर पूरे मुल्क में न्यूनतम भत्ता बढ़ाने की मांग की है। एडवोकेट फहमीद नवाज अंसारी का दावा है…
Advertisement