अंजू को अपनाने को तैयार हैं अरविंद, रखी शर्त
नसरुल्ला ने कहा, 'हमने यह साबित कर दिया है कि हम कैसे अपने मेहमानों को रखते हैं।' उन्होंने कहा कि अंजू पाकिस्तान में बहुत खुश थी लेकिन वह क्यों चली गई, इसका ठीक ठीक पता नहीं है। हो सकता है कि वह अपने बच्चों के लिए भारत गई है जिसे उसने पाला है। नसरुल्ला ने कहा कि मुझे यह नहीं पता है कि अंजू अपने भारतीय पति अरविंद के साथ क्या करेगी। इस बीच अरविंद ने कहा है कि मैं और अंजू बातचीत करेंगे और बच्चों के हिसाब से चलेंगे। अगर बच्चे कहेंगे तो मैं अंजू के खिलाफ दायर की गई एफआईआर को वापस ले लूंगा।अरविंद ने यह भी कहा कि हम बच्चों से राय लेंगे और अगर वे कहेंगे तो मैं अंजू को फिर से अपना लूंगा। इससे पहले नसरुल्ला और अंजू के भारत अचानक से आने की पोल खुल गई थी। नसरुल्ला ने एक पाकिस्तानी अखबार से बातचीत में कहा था कि अंजू का वीजा पाकिस्तान की सरकार नहीं बढ़ाया था और इसी वजह से उन्हें जाना पड़ा है। नसरुल्ला ने काफी मिन्नतें की थीं लेकिन पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अंजू के वीजा को नहीं बढ़ाया। नसरुल्ला ने यह भी कहा था कि अब अंजू को अगले 4 महीने से लेकर 1 साल में पाकिस्तान का वीजा फिर से मिल सकता है। वहीं नसरुल्ला के परिवार वालों ने संकेत दिया है कि दोनों दुबई भी जा सकते हैं।