पलक तिवारी को पपाराजी ने कहा 'अनन्या पांडे' तो चिढ़ीं एक्ट्रेस, बोलीं- ऐसे क्यों बोलते हो? नाराज हो क्या?
Updated on
29-03-2025 05:31 PM
श्वेता तिवारी की बेटी और एक्ट्रेस पलक तिवारी हाल ही उस वक्त चिढ़ गईं, जब पपाराजी ने उन्हें अनन्या पांडे कहा। पलक तिवारी मुंबई एयरपोर्ट पर थीं। उन्होंने पपाराजी को देखा तो हंसकर स्माइल किया। लेकिन जब पपाराजी ने पूछा कि आपको पलक कहें या अनन्या पांडे, तो वह इरिटेट हो गईं। पलक ने फिर पूछ लिया कि नाराज हो क्या?
इस वीडियो को एक पपाराजी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में पपाराजी पूछ रहे हैं, 'पलक तिवारी बोलें या अनन्या पांडे?' पहले तो पलक ने इग्नोर किया, लेकिन पपाराजी ने जब यही बात दोबारा पूछी तो वह इरिटेट हो गईं, और बोलीं, 'हमेशा ऐसे क्यों बोलते हो आप लोग? नाराज हो क्या?'
ऐसे संभाली स्थिति, हंस पड़ीं पलक तिवारी
हालांकि, माहौल को हल्का करने के लिए पपाराजी ने फिर पलक की फिल्म 'भूतनी' के बारे में पूछ लिया, जिसके बाद वह स्माइल करने लगीं। पलक तिवारी के इस वीडियो पर यूजर्स के काफी कमेंट्स आ रहे हैं। कुछ ने पलक का सपोर्ट किया, तो कुछ ने पपाराजी की तारीफ की कि कैसे उन्होंने स्थिति संभाल ली।
पलक तिवारी का करियर और मॉम श्वेता तिवारी का सपना
पलक ने साल 2023 में सलमान खान स्टारर 'किसी का भाई किसी की जान' से एक्टिंग डेब्यू किया था। वह शुरुआत से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। श्वेता तिवारी ने बेटी पलक के डेब्यू को लेकर 'इंडियाटुडे' से कहा था, 'मैं उसे लेकर सपना देखती हूं कि वह स्टेज पर जाएगी और अवॉर्ड लेगी। मैं वहां बैठना चाहती हूं, और मुझे पता है कि जब मैं उसे अवॉर्ड जीतते हुए देखूंगी, तो मेरी आंखें नम हो जाएंगी।'
'भूतनी' में नजर आएंगी पलक तिवारी
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो पलक अब फिल्म 'भूतनी' में नजर आएंगी, जिसमें सनी सिंह, आसिफ खान और मौनी रॉय भी हैं। यह 18 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज होगी।
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अकसर ही अपने बेबाक बयानों के कारण विवादों में छाए रहते हैं। लेकिन इस बार वह अपने एक इंटरव्यू के कारण सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्होंने सनातन…
एक्टर और कॉन्टेंट क्रिएटर अविनाश द्विवेदी की वेब सीरीज 'दुपहिया' को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस शो की सक्सेस के बाद अविनाश ने अपनी बीवी, एक्ट्रेस और यूट्यूबर संभावना…
अंशुमान राजपूत, राज यादव, मणि भट्टाचार्य और तनु श्री की नई भोजपुरी फिल्म 'अंगना में खनके कंगना' का बेजोड़ ट्रेलर रिलीज हो चुका है। बुधवार, 9 अप्रैल को 'रापचिक' यूट्यूब…
'लॉक अप' और म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा ट्रेंड होने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। एक बार फिर से उन्होंने अपने सेंसेशनल डांस…