कंगाल अन्नू कपूर के पास बहन को तलाक दिलाने के भी नहीं थे पैसे, यश चोपड़ा से 5000 रुपये उधार लेकर लड़ा था केस
Updated on
09-04-2025 05:23 PM
बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर ओमपुरी की शादी अन्नू कपूर की बहन सीमा कपूर से हुई थी। उनसे अलग होने के बाद अन्नू ने आखिरी तक लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया था। वो इस बात से नाराज थे कि ओम ने सीमा के साथ कैसा व्यवहार किया, उन्हें धोखा दिया और यह स्वीकार करने से भी इनकार कर दिया कि वह जिस बच्चे को जन्म दे रही हैं, वह उनका है।
ओम पुरी से सीमा तब अलग हो गईं, जब उन्हें पता चला कि वह पत्रकार नंदिता के साथ मिलकर उन्हें चीट कर रहे हैं। सीमा ने याद किया कि ओम पुरी को छोड़ने के बाद उनके बीच चीजें खराब हो गईं। ओम पुरी ने उनके खिलाफ की आरोप लगाए। वो हैरान थीं कि जिससे वो इतना प्यार करती थीं, वो उनपर ऐसे इल्जाम लगा सकता है। भले ही सीमा का परिवार उन्हें सपोर्ट कर रहा था, लेकिन आखिरी में आपसी सहमति से समझौता करने का फैसला किया।
सीमा ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि उनके परिवार ने इस सब के दौरान उनका साथ दिया और वादा किया कि वे उनके बचाव के लिए अपने गहने और संपत्ति बेचने को तैयार हैं। एक समय तो अन्नू कपूर ने फिल्म निर्माता यश चोपड़ा से 5,000 रुपये उधार भी लिए थे, क्योंकि उनके पास खुद पैसे नहीं थे।
बहन के लिए प्रॉपर्टी बेचने वाले थे अन्नू कपूर
उन्होंने कहा, 'मेरे परिवार ने मुझसे कहा कि वे अंत तक लड़ेंगे। अन्नू भाई ने कहा कि वे उसे सुप्रीम कोर्ट ले जाएंगे। मेरी भाभी ने कहा कि वे अपने गहने बेच देंगी। मेरा दूसरा भाई हमारी संपत्ति बेचने को तैयार था। ये चीजें आसान नहीं हैं। कभी-कभी ये 25 साल तक चलती हैं। लेकिन जब उसने आरोप लगाए, तो मैंने अपनी मां से कहा कि मैं लड़ना नहीं चाहती। अगर मैं जीत गई तो मुझे सिर्फ संपत्ति मिलेगी, मैं उसे वापस नहीं ला पाऊंगी। मेरा परिवार इस फैसले के पक्ष में नहीं था। एक वकील ने मुझसे वादा किया कि वह ओम साहब को जेल भेज देगा, मुझे बस उन पर मुझे मारने का आरोप लगाना था। लेकिन उस आदमी ने कभी मुझ पर हाथ नहीं उठाया।'
6 लाख रुपये ली एलिमनी
उन्होंने माना कि उन्होंने 6 लाख रुपए का गुजारा भत्ता स्वीकार किया और इसकी वजह भी बताई। वो बोलीं, 'मेरे माता-पिता ने हमारी शादी के लिए बहुत सारा कर्ज लिया था। ओम पुरी साहब ने कुछ जमीन खरीदी थी, जिसका पूरा भुगतान नहीं किया गया था। मैं कोई गुजारा भत्ता स्वीकार नहीं करने वाली थी, लेकिन भाई ने मुझे याद दिलाया कि मां पर बहुत सारा पैसा बकाया है। दूसरी बात, मुझे अच्छी तरह याद है कि अन्नू भैया ने मेरे वकील को पैसे देने के लिए यश चोपड़ा से 5,000 रुपए उधार लिए थे। वे दिवालिया हो चुके थे। बेशक, उन्होंने वह पैसे लौटा दिए। लेकिन इस समय उन्हें और ज़्यादा कर्ज में डालना मुझे सही नहीं लगा।'
बच्चा खोने पर सेक्रेटरी के हाथ भेजे थे 25 हजार
सीमा ने कहा कि उन्हें अपने आत्मसम्मान को किनारे रखकर गुजारा भत्ता स्वीकार कर लिया। लेकिन उन्होंने वो घर लेने से मना कर दिया, जो वह ले सकती थी। उन्होंने 25,000 रुपये भी लेने से मना कर दिया, जो उसने अपने बच्चे को खोने पर अपने सेक्रेटरी के जरिए उन्हें भेजा था।
एक्टर अक्षय कुमार इस वक्त 18 अप्रेल को रिलीज होने वाली अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी 2' को प्रमोट करने में बिजी हैं, जो जलियावाला बाग हत्याकांड की कहानी पर आधारित…
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की जस्टिस हेमा कमिटी रिपोर्ट के कारण बीते दिनों खूब छीछालेदर हुई। इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस ने सेट पर होने वाले शोषण की रूंह कंपा देने वाली…
अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक कॉमेडी 'मेरे हसबैंड की बीवी' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। इसी साल 21 फरवरी 2025 को यह…
'चक दे इंडिया' एक्ट्रेस सागरिका घाटगे और क्रिकेटर जहीर खान के घर-आंगन में किलकारियां गूंजी है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी एक अलग तरीके से फैंस…