Select Date:

श्रद्धा कपूर ने ले ली अमर कौश‍िक की फिरकी, कान पकड़ने लगे डायरेक्‍टर बाबू! हंसी को बताया था 'चुड़ैल' वाली

Updated on 08-04-2025 04:57 PM
श्रद्धा कपूर और अमर कौशिक की जोड़ी ने बॉलीवुड को अब तक की सबसे बड़ी हिट 'स्‍त्री 2' दी है। दोनों के बीच दोस्ताना रिश्‍ते भी हैं, लेकिन बीते दिनों डायरेक्‍टर अमर कौश‍िक की एक बात श्रद्धा कपूर के फैंस को चुभ गई। दअरसल, उन्होंने श्रद्धा की हंसी की तुलना चुड़ैल' से कर दी थी। सोशल मीडिया पर मचे इस हायतौबा के बीच सोमवार, 7 अप्रैल, 2025 की शाम भी आई, जब दोनों एक पार्टी में साथ आए। मजेदार मौका तब था, जब श्रद्धा कपूर ने इस दौरान अमर कौश‍िक के सामने अपनी हंसी के बारे में चुटकी ले ली। श्रद्धा की इस फिरकी पर अमर कौश‍िक भी हंसते और कान पकड़ते हुए नजर आए।
सोमवार की शाम को मैडॉक फिल्म्स ने शानदार सक्‍सेस पार्टी दी थी। इस दौरान इंडस्ट्री एक से बढ़कर एक हस्‍त‍ियों ने श‍िरकत की। इनमें श्रद्धा कपूर और उनकी 'स्त्री 2' के डायरेक्‍टर अमर कौशिक भी एकसाथ पहुंचे। दोनों पपाराजी के लिए पोज देते हुए नजर आए। यहीं पर श्रद्धा ने डायरेक्‍टर बाबू की टांग खींची।

श्रद्धा ने कहा- ये बहुत जोक कर रहे हैं ना आजकल

श्रद्धा कपूर ने पपाराजी से मजाकिया अंदाज में कहा, 'ये बहुत जोक कर रहे हैं ना आजकल। थोड़ा डराते हैं इनको।' यह कहते हुए श्रद्धा अमर की ओर झुकीं और हंसने लगीं।

अमर कौश‍िक ने झट से पकड़े कान, कहा- मुझे डर लग रहा है

श्रद्धा की बात सुनते ही, अमर कौश‍िक ने झट से अपने कान पकड़ लिए। उन्‍होंने कहा, 'मुझे डर लग रहा है। सबसे ज्‍यादा आपके फैंस से मुझे डर लग रहा है।' यह कुछ ऐसा था, जैसे वह अपने हालिया इंटरव्यू में श्रद्धा के लिए कही गई अपनी बात पर माफी मांग रहे हों।

इवेंट में श्रद्धा की सादगी ने लूटा फैंस का दिल

मैडॉक फिल्म्स के इस इवेंट में, श्रद्धा कपूर एक और कारण से चर्चा में रहीं। इस पार्टी में जहां बाकी सितारे सज-धज कर डिजाइनर कपड़ों में पहुंचे थे, वहीं श्रद्धा ने सादगी को अपनाया। वह साधारण सी सफेद टॉप और नीचे ढीले-ढाले डेनिम पैंट और स्नीकर्स में नजर आईं।

अमर कौश‍िक ने इंटरव्‍यू में क्‍या कहा था

वैसे, जानकारी के लिए बता दें कि 'भेड़िया' के डायरेक्‍टर अमर कौश‍िक बीते दिनों 'गेम चेंजर्स' के साथ एक इंटरव्यू कर रहे थे। इसमें उन्होंने बताया कि श्रद्धा कपूर को अपनी हॉरर-कॉमेडी फिल्‍म में कास्ट करने की वजह क्‍या थी। अमर कौश‍िक ने खुलासा किया कि श्रद्धा की कास्टिंग का क्रेडिट प्रोड्यूसर दिनेश विजान को जाता है। अमर ने कहा, 'जब दिनेश विजान एक फ्लाइट में श्रद्धा के साथ यात्रा कर रहे थे, तो उन्होंने एक्‍ट्रेस को हंसते हुए देखा था। बाद में, जब वो मुझसे मिले, तो कहा- अमर, जब वह हंसती है, तो यह 'स्त्री' की तरह ही है, बिल्कुल चुड़ैल की तरह।

अमर ने तब भी कहा था- सॉरी श्रद्धा!

हालांकि, इस इंटरव्‍यू में आगे अमर कौश‍िक ने श्रद्धा कपूर से माफी भी मांगी और कहा, 'सॉरी श्रद्धा। ऐसा कुछ बोला था उन्होंने, चुड़ैल बोला था क्या बोला था, मुझे नहीं पता।'

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 April 2025
कॉमेडी कुकिंग शो 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में आना वाल एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। जिसकी शूटिंग के लिए कलाकार 15 अप्रैल के दिन सेट पर स्पॉट हुए थे।…
 16 April 2025
अमिताभ बच्चन और उनके ट्वीट्स...इनका तो कोई जवाब ही नहीं। मेगास्टार कभी आधी रात को तो कभी दिन में, यानी जब मौका मिल जाए, तब ट्वीट करने और ब्लॉग लिखने…
 16 April 2025
'मेरी एक टांग नकली है, मैं हॉकी का बहुत बड़ा ख‍िलाड़ी था। एक दिन उदय भाई के लिए मेरे मुंह से गलत निकल गया तो मजनू भाई ने मेरी हॉकी…
 16 April 2025
एक्टर अक्षय कुमार इस वक्त 18 अप्रेल को रिलीज होने वाली अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी 2' को प्रमोट करने में बिजी हैं, जो जलियावाला बाग हत्याकांड की कहानी पर आधारित…
 16 April 2025
मलयालम फिल्‍म इंडस्‍ट्री की जस्‍ट‍िस हेमा कमिटी रिपोर्ट के कारण बीते दिनों खूब छीछालेदर हुई। इंडस्‍ट्री की कई एक्‍ट्रेसेस ने सेट पर होने वाले शोषण की रूंह कंपा देने वाली…
 16 April 2025
रजनीकांत और आमिर खान ने आज तक किसी फिल्म या प्रोजेक्ट में साथ काम नहीं किया है, पर अब दोनों स्टार्स एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। रजनीकांत इस…
 16 April 2025
अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक कॉमेडी 'मेरे हसबैंड की बीवी' बॉक्‍स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। इसी साल 21 फरवरी 2025 को यह…
 16 April 2025
'चक दे इंडिया' एक्ट्रेस सागरिका घाटगे और क्रिकेटर जहीर खान के घर-आंगन में किलकारियां गूंजी है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी एक अलग तरीके से फैंस…
 14 April 2025
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बॉलीवुड के उन कपल्‍स में से हैं, जिन पर फैंस सबसे ज्‍यादा प्‍यार लुटाते हैं। 14 अप्रैल 2022 को दोनों ने शादी की थी। सोमवार…
Advertisement