अंजलि अरोड़ा ने 'जाट' के गाने पर मटकाई मक्खन जैसी कमर तो याद आए 'मुनव्वर', लोग बोल- दिल्ली में गर्मी बढ़ा दी
Updated on
08-04-2025 04:56 PM
'लॉक अप' और म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा ट्रेंड होने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। एक बार फिर से उन्होंने अपने सेंसेशनल डांस मूव्स से इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है। उन्होंने सनी देओल की फिल्म 'जाट' के गाने 'टच किया' पर डांस किया है और उर्वशी रौतेला को कड़ी टक्कर दी है। यूजर्स भी खूब तारीफ कर रहे हैं। कुछ तो दिल्ली में गर्मी बढ़ने की वजह भी उन्हें बता रहे हैं।
उर्वशी रौतेला ने पहले 'डाकू महाराज' में 'दिबड़ी दिबड़ी' से तहलका मचाया था। इसके बाद अब वह 10 अप्रैल को आ रही फिल्म JAAT में भी अपने डांस मूव्स से बिजली गिराएंगी। Touch Kiya का एक BTS वीडियो और ऑडियो रिलीज हुआ था। जिस पर लोगों ने तरह-तरह के कमेट्स किए थे। अब इसी गाने पर अंजलि अरोड़ा ने भी ठुमके लगाए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर रील शेयर कर उर्वशी को टैग भी किया है।
अंजलि अरोड़ा का 'जाट' गाने पर डांस वीडियो
कोको-कोला कलर के आफटफिट में अंजलि अरोड़ा अपने स्टाइल में इस गाने के बोल पर थिरक रही हैं। उनकी लट्टू जैसी कमर और मटकती आंखें लोगों का दिल पिघला रही हैं। उनकी इस सिजलिंग परफॉर्मेंस पर हर कोई फायर इमोजी और रेड हार्ट बना रहा है। उर्वशी की तरह ही उन्होंने खुद को स्टाइल किया है। लेकिन वह उनसे काफी बेहतर कर रही हैं। ऐसा लोगों का कहना है।
अंजलि अरोड़ा का डांस देख मुनव्वर का जिक्र
अंजलि अरोड़ा का डांस देखकर एक यूजर ने लिखा, 'दिल्ली में अंजली की वजह से गरमी ज्यादा पड़ गई।' एक ने लिखा, 'दिल्ली में गर्मी बढ़ा दी।' एक यूजर ने कहा, 'फायर है।' एक ने लिखा, 'इसे देख कर तो मौसम भी बोला- अब मैं ठंडा पड़ जाऊं क्या।' वहीं कुछ यूजर्स ने मुनव्वर फारूकी को टैग किया। एक ने पूछा, 'मुनव्वर फारूकी को अनब्लॉक किया क्या?' एक ने कमर के लिए कहा, 'ओह क्या कमर है।' एक ने कहा, 'आपके सामने बॉलीवुड की सारी हीरोइन फेल हैं।
एक्टर अक्षय कुमार इस वक्त 18 अप्रेल को रिलीज होने वाली अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी 2' को प्रमोट करने में बिजी हैं, जो जलियावाला बाग हत्याकांड की कहानी पर आधारित…
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की जस्टिस हेमा कमिटी रिपोर्ट के कारण बीते दिनों खूब छीछालेदर हुई। इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस ने सेट पर होने वाले शोषण की रूंह कंपा देने वाली…
अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक कॉमेडी 'मेरे हसबैंड की बीवी' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। इसी साल 21 फरवरी 2025 को यह…
'चक दे इंडिया' एक्ट्रेस सागरिका घाटगे और क्रिकेटर जहीर खान के घर-आंगन में किलकारियां गूंजी है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी एक अलग तरीके से फैंस…