पति ने आदर्श नगर पुलिस थाने में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करवाई। इस मामले का जब विवाहिता को पता लगा तो, वह खुद शाहपुरा पुलिस थाने में बयान देने के लिए पहुंच गई। वहां उसने अपने बयान से सबको चौका दिया। उसका कहना था कि वह इस शादी से बिल्कुल खुश नहीं है और उसके पति के साथ नहीं रहना चाहती है। इसलिए वह मूवी देखने के दौरान मौका पाकर भागकर अपने पीहर आ गई। सूचना पर ससुराल के लोग भी विवाहिता के घर पहुंच गए। फिलहला विवाहिता को समझाइश का प्रयास किया जा रहा है। दोनों परिवारों में इस बात की काफी चिंता हो रही है कि विवाहिता बिना किसी कारण के 7 दिन में शादी के रिश्ते को क्यों खत्म करना चाहती है।