'हम तब तक ही सहते हैं जब तक हमें उकसाया नहीं जाता', पहलगाम अटैक पर फिर बोले सुनील शेट्टी
Updated on
29-04-2025 04:36 PM
सुनील शेट्टी की अपकमिंग फिल्म 'केसरी वीर' का ट्रेलर आज धूमधाम से लॉन्च किया गया। ये फिल्म सोमनाथ मंदिर और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए तुगलक साम्राज्य के खिलाफ लड़ने वाले हमीरजी गोहिल की वीरता की कहानी है। इसी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर सुनील शेट्टी ने एक बार फिर से हाल ही में 22 अप्रैल को हुए पहलगाम में हुए आतंकी अटैक को लेकर बातें कीं।
इस फिल्म में तुगलकों से देश, धर्म और आस्था की रक्षा की कहानी है। याद दिला दें कि हाल ही में हुए आतंकी हमले में आतंकवादियों में केवल पुरुष पर्यटकों से नाम और धर्म पूछा और हिन्दुओं को गोली मार दी। इस वक्त पूरा देश इस दर्द की आग में जल रहा है। अब इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज पर एक्टर से इसी मुद्दे को लेकर सवाल पूछा गया।
'हम चुप तब तक ही रहते हैं जब तक हमें उकसाया नहीं जाता'
सुनील शेट्टी ने पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, 'हम चुप तब तक ही रहते हैं जब तक हमें उकसाया नहीं जाता। सबकुछ सह लेते हैं, जब तक कि हमें उकसाया नहीं जाता है। किसी भी हाल में, सरकार कमाल का काम कर रही है, कश्मीर में कमाल का काम हो रहा है.., 370 लागू हुआ और उसके बाद प्रोग्रेस हो रहा है और कुछ लोग चाहते हैं कि वो प्रोग्रेस न हो। तो ये फिल्म भी वही मेसेज देता है कि एकजुट होकर रहना चाहिए। एक होकर रहना चाहिए और भारतवासी हमें पहले रहना चाहिए। तो हर हर महादेव के साथ मैं कहूंगा कि भारत माता की जय।
'सोमनाथ मंदिर को कितनी बार इनलोगों ने लूटने की कोशिश की'
उन्होंने आगे इस फिल्म को लेकर कहा, 'एक होकर जुट के रहना...मैं कहूंगा कि यकीनन ये फिल्म हमीर गोहिल की कहानी कहती है, सोमनाथ मंदिर को कितनी बार इनलोगों ने लूटने की कोशिश की लेकिन कभी लूट नहीं पाए। हजारों के तादाद में वो लोग आए और हमीर के पास कुछ सौ, दो सौ, तीन सौ लोग थे।'
पहलगाम अटैक पर बोले थे सुनील शेट्टी
हाल ही में सुनील शेट्टी ने इस हमले के खिलाफ देश के नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा था, 'हमें नागरिक की तरफ से एक ही करना है, हमें ये फैसला लेना है कि आज से हमारी अगली छुट्टी जो होगी, वो कश्मीर में ही होगी और कहीं नहीं होगी। उनको ये दिखाना है कि हमें डर नहीं है, और वाकई में डर नहीं है।'
'मेरी फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज़ न होने दें'
बताते चलें कि प्रिंस धीमान निर्देशित ऐतिहासिक फिल्म 'केसरी वीर' में सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय के अलावा सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के निर्माता हैं कानू चौहान। ये फिल्म 16 मई 2025 को रिलीज हो रही है। 'इंडियन एक्सप्रेस' को दिए इंटरव्यू में कनु चौहान ने कहा था, 'मैंने अपने विदेशी डिस्ट्रीब्यूटर्स को निर्देश दिया है कि वे किसी भी कीमत पर मेरी फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज़ न होने दें। मैं नहीं चाहता कि मेरी फिल्म पाकिस्तान में रिलीज़ हो।'
बॉलिवुड को 'यायी रे, यारी रे' से लेकर 'बचना ऐ हसीनों' और 'जुम्मे की रात' तक जैसे अनेकों डांस नंबर्स से समृद्ध करने वाले कोरियोग्राफर-डायरेक्टर अहमद खान तमाम सुपरस्टार्स को…
साल 2025 के पहले चार महीनों में बॉलीवुड की 'छावा' को छोड़कर और कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर सफलता हासिल नहीं कर पाई। यहां तक कि सलमान खान…
सुनील शेट्टी की अपकमिंग फिल्म 'केसरी वीर' का ट्रेलर आज धूमधाम से लॉन्च किया गया। ये फिल्म सोमनाथ मंदिर और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए तुगलक साम्राज्य के खिलाफ…
डायरेक्टर करण सिंह त्यागी इन दिनों अपनी फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' को लेकर चर्चा में हैं। यह एक कोर्टरूम ड्रामा है, जो जलियांवाला बाग कांड के बाद की ऐतिहासिक कहानी…